मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के विरोध में शिवसेना का उग्र आंदोलन।पालघर में हुतात्मा स्तंभ के पास विरोध प्रदर्शन, हत्यारों को फांसी की मांग..!
मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के विरोध में शिवसेना का उग्र आंदोलन।
पालघर में हुतात्मा स्तंभ के पास विरोध प्रदर्शन, हत्यारों को फांसी की मांग..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की निर्मम हत्या ने पूरे महाराष्ट्र में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। इस जघन्य अपराध के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शिवसेना ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया।
इस हत्या की वीडियो और तस्वीरें विभिन्न समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिसने लोगों के गुस्से को और अधिक भड़का दिया है। संतोष देशमुख की हत्या के विरोध में शिवसेना ने पालघर जिले के पाचबत्ती स्थित हुतात्मा स्तंभ के पास आज शाम 5 बजे जोरदार आंदोलन किया।
◾शिवसेना की मांग – दोषियों को मिले फांसी की सजा
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इस हत्या को बर्बर कृत्य करार देते हुए मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड और उसके सभी साथियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने वाल्मिक कराड का पुतला जलाकर अपना रोष व्यक्त किया और सरकार से इस मामले में त्वरित न्याय दिलाने की अपील की।
◾राज्यभर में गूंज रहा है विरोध
मसाजोग के सरपंच की हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि संपूर्ण लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है, ऐसा शिवसेना नेताओं का कहना है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों को जल्द से जल्द कठोरतम सजा नहीं दी गई, तो आंदोलन और अधिक तीव्र किया जाएगा।
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए कहा कि “निर्दोषों की हत्या करने वालों को समाज में जीने का कोई अधिकार नहीं है” और “सरकार को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए”।
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार और पुलिस प्रशासन पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है। अब देखना होगा कि क्या सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाकर जनता के आक्रोश को शांत कर पाती है या नहीं।
Comments
Post a Comment