पालघर: संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन, प्रथम दिवस पर निकली कलश यात्रा..!

पालघर: संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन, प्रथम दिवस पर निकली कलश यात्रा..! 

अखिलेश चौबे 
पालघर..! बोईसर (पूर्व), रामबाग, लोखंडी पाड़ा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह आयोजन 05 मार्च 2025 से 11 मार्च 2025 तक प्रतिदिन सायं 05:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक होगा।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथा व्यास श्री सियाराम तिवारी जी के मुखारविंद से संगीतमय कथा प्रवाहित की जाएगी। आयोजन समिति के अनुसार, इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

कलश यात्रा का भव्य आयोजन
प्रथम दिवस पर कथा आरंभ से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाएँ सिर पर कलश धारण कर भजन-कीर्तन करते हुए पूरे उत्साह से इस यात्रा में सम्मिलित हुईं। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण व्याप्त हो गया।

आयोजन समिति एवं सहयोगीगण
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में अशोक दुबे के मार्गदर्शन में रमेश विश्वकर्मा, राम दिन पाल, राजेश पाल, बिक्रमजीत विश्वकर्मा, अदालत भगत, लाल बहादुर पाल सहित अनेक श्रद्धालु एवं आयोजक समिति के सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

◾संपर्क एवं आमंत्रण
श्रद्धालु इस पावन कथा में सम्मिलित होकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 8097207045, 7219012285, 9970806089 पर संपर्क किया जा सकता है। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
"नायक कृपा राम की, होगी तब कृपा सबकी" – इस उद्घोष के साथ श्रद्धालु कथा स्थल पर बड़ी संख्या में एकत्रित हो रहे हैं, जिससे यह आयोजन अत्यंत भव्य एवं सफल होता दिख रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!