बोईसर थाने के क्राईम डिटेक्शन टीम की सराहनीय पहल, चोरी हुए सौ छोटे गैस सिलिंडर 24 घंटे में बरामद..!
बोईसर थाने के क्राईम डिटेक्शन टीम की सराहनीय पहल, चोरी हुए सौ छोटे गैस सिलिंडर 24 घंटे में बरामद..! पालघर..! बोईसर थाना क्षेत्र के कोलवडे इलाके में स्थित चंद्रानी इंडेन गैस एजेंसी की गोदाम से चोरी गये 100 छोटा गैस सिलिंडर मामले का खुलासा करते थाने की क्राईम डिटेक्शन टीम ने महज चौबीस घंटे में मय माल सहित एक अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा ब्लाइंड क्राइम गुत्थी सुलझाने से आरोपी आवाक है। बोईसर थाने द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार बोईसर शहर स्थित चंद्रानी इंडेन गैस ऐजेंसी के मालिक मनोज लक्ष्मीकांत बाजपेयी (53) के शिकायत पर उनके एमआयडीसी तारापुर क्षेत्र के कोलवडे इलाके में डीसी कारखाने के सामने स्थित गैस एजेंसी की गोडाउन से विगत 23/24 जून की रात गेट का ताला तोड़कर एफटीएल कंपनी निर्मित 5 किलो क्षमता वाली इंडेन गैस की 100 सिलिंडरों कीमत 1,35000/- रुपयें की चोरी का मामला भादसं की धारा 454, 457, 380 के तहद सोमवार की शाम दर्ज की गयी। बोईसर के थानाध्यक्ष शिरीष पवार द्वारा चोरी की घटना का वरिष्ठों को सूचना देने के बाद मिले मार्गदर्शन में चोरी की चुनौती को स्वीकारते थाने ...