तीर्थयात्रियों पर जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, विहिप-बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन..!

तीर्थयात्रियों पर जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, विहिप-बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन..! 


पालघर..! माता वैष्णो देवी की दर्शन करने जा रहे उत्तर प्रदेश और दिल्ली के तीर्थयात्रियों पर जम्मू कश्मीर के रियासी जिले म़ें घात लगाकर की गयी आतंकवादियों के कायराना हमले का विश्व हिंदू परिषद और उसकी युवा ईकाई बजरंग दल पालघर द्वारा बुधवार,12 जून को औद्योगिक शहर बोईसर स्थित ओस्तवाल एम्पायर मुख्य गेट के पास पिंक सीटी के सामने सायं नियोजित श्रद्धांजलि सभा में हमले पर रोष प्रकट करते मुहतोड़ जवाब देने के लिए जेहादियों पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकवाद के समूलनाश के लिए ठोस कदम उठाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित प्रेषित किये गये ज्ञापन के माध्यम से की गयी।
ज्ञात रहे कि जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर किये गये हमले के खिलाफ विहिप द्वारा बुधवार को समूचे भारत में देशव्यापी विरोध प्रर्दशन का आयोजन किया गया था।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विहिप के विभाग सहमंत्री महेश मिस्त्री ने श्रद्धालुओं तीर्थयात्रियों के बस पर हुए हमले को नई सरकार के लिए चुनौती बताते कड़ी निंदा की। मिस्त्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरुगोविंद सिंह,महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मीबाई जैसे शूरवीरों की शौर्य की याद दिलाते सभी को संगठित होना जरुरी बताया।
गौ-रक्षा प्रमुख कोंकण प्रांत चंदन सिंह और बजरंग दल जिला संयोजक जयेश घरत द्वारा तीर्थयात्रियों पर पड़ोसी देश के ईशारे पर घात लगाये जेहादियों द्वारा किये गये हमले को कायरतापूर्ण कहते पड़ोसी राष्ट्र के रवैया का कड़ी आलोचना की गयी। सभा समापन पर लोगों ने सामुहिक रुप से दो मिनट का मौन रखकर शहीद आत्माओं के प्रति मौन रखकर चिरशांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर विहिप के जिला सहमंत्री रामरंजन सिंह, बोईसर प्रखंड प्रमुख एसपी सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।सभा का सफल संचालन प्रखंड मंत्री अरविंद सिंह ने की।
ज्ञातव्य रहे कि रविवार,09 जून की शाम जम्मू कश्मीर की रियासी जिले में तीर्थयात्रियों से भरी 53 सीटर बस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाते उस समय हमला बोल दिया जब वह शिवखोड़ी मंदिर से आगे कटरा की ओर माता वैष्णो देवी मंदिर चली जा रही थीं। हमले के बाद ड्राइवर की संतुलन बिगड़ते ही बस सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।जानकारी के मुताबिक 3 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत और 32 लोग घायल हो गये थें।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!