शिवसेना से वलवी का मोहभंग, अब मशाल जलाने की करेंगे तैयारी..!
शिवसेना से वलवी का मोहभंग, अब मशाल जलाने की करेंगे तैयारी..!
पालघर..! सामाजिक संगठन 'विश्वास फाऊंडेशन' प्रमुख पेशे से त्वचा रोग विशेषज्ञ सुविख्यात समाजसेवी और कुछ दिनों पूर्व तक महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के परम भक्त बेहद करीबी रहे पालघर में 'एकला चलो रे' के राह पर अग्रसर स्वनामधन्य डाँ. विश्वास वलवी का शिवसेना से मोह भंग हो गया है। वलवी ने पालघर में मशाल जलाने की दृढ़ ईच्छा से बुधवार,27 जून को शिवसेना उ.बा.ठाकरे पक्ष प्रमुख उद्धव बा.ठाकरे के नेत्रृत्व में विश्वास जताते मुंबई के शिवसेना कार्यालय 'शिवालय' में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
मालूम रहे कि समाजसेवा के लिए संपन्नता से संकल्पित सफल चिकित्सक और 'विश्वास फाऊंडेशन' नामक संस्था के बदौलत पालघर में राजनेता के रुप में भविष्य तलाश रहे डाँ. विश्वास वलवी किसी परिचय के मोहताज नही है।सामाजिक कार्यों में बढचढकर हिस्सा लेना, जरुरतमंदों की मदद और आदिवासी समाज की नब्ज को पहचान रखने वाले उनके मदद के लिए अग्रसर रहना उनकी अलग छवि को दर्शाती रही है। लेकिन शिवसेना में बड़े दिनों से कशमकश में चल रहे वलवी ने विधानसभा चुनाव से पूर्व ऐन मौके पर पलटी मारकर राजनीतिक हवा जरूर खराब कर दी है।
राजनीतिक पंडितों की ज्ञान पर भरोसा करें तो आगे भी ऐसे कई रूझान हरेक दलों में उथलपुथल मचा सकते है। 'एकमेव सेक्रेटरी' बनने की चाह रखने वाले कद्दावर नेताओं के लिए ऐसे हालात खतरे की घंटी भी बन सकती है।
इस मौके पर शिवसेना भवन में विधान परिषद म़ें विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे, युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, उपनेता व विधायक सचिन अहिर, पालघर जिला संपर्क प्रमुख मिलिंद वैद्य, जिला प्रमुख विकास मोरे, राजेंद्र पाटील, पंकज देशमुख, उप जिला प्रमुख अनुप पाटील, अशोक सालुंखे, जिला संगठक निलम म्हात्रे, लोकसभा संगठक भारती भ. कामडी, जि.प.सदस्य जितेंद्र दुबला, बोईसर शहर प्रमुख मनोज स़ंखे(बाँब), आरिफ सिद्दीकी समेत बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद रहे।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment