क्षत्रिय निधि लिमिटेड द्वारा आयोजित बेस्ट काँवड़ियां-2023 सम्मान समारोह हुआ संपन्न..!
क्षत्रिय निधि लिमिटेड द्वारा आयोजित बेस्ट काँवड़ियां-2023 सम्मान समारोह हुआ संपन्न..! पालघर..! जिले के औद्योगिक बोईसर शहर शिवाजी नगर (सालवड ) से स्थित नीजी बैंकिंग कंपनी 'क्षत्रिय निधि लिमिटेड' की ओर से प्रायोजित बेस्ट काँवड़ियां-2023 स्पर्धा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार, 24 सितंबर की शाम श्री अनंतचंद्र मंगल हाल एंड रिसोर्ट, शिवाजी नगर में हुआ संपन्न। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने और सकल मनोरथ सिद्धि के लिए शिव मंदिर में होने वाले महादेव को हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी अतिशय प्रिया जल अभिषेक के लिए बड़े ही धूमधाम से कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष पुरे दो माह के सावन में जिले के विभिन्न काँवडयात्रा में शामिल 107 काँवड़ियो ने स्पर्धा में शामिल होने के लिए पांरपरिक वेशभूषा में निर्णायक मंडल को अपना पहचान और काँवड़ो का फोटोज प्रेषित किया था। काँवड़ियो के चयन प्रक्रिया की बाध्य प्रारूपों के तहद बेस्ट काँवड़ियां - 2023 महिला व पुरुष सम्मान की घोषणा चयनकताओं ने रविवार को संपन्न किया गया। प्रथम पुरस्कार पुरुषों में पालघर के स्वामी व्यंकटेश व महिलाओं में शिवाजी नगर ...