क्षत्रिय निधि लिमिटेड द्वारा आयोजित बेस्ट काँवड़ियां-2023 सम्मान समारोह हुआ संपन्न..!

क्षत्रिय निधि लिमिटेड द्वारा आयोजित बेस्ट काँवड़ियां-2023 सम्मान समारोह हुआ संपन्न..!


पालघर..! जिले के औद्योगिक बोईसर शहर शिवाजी नगर (सालवड ) से स्थित नीजी बैंकिंग कंपनी 'क्षत्रिय निधि लिमिटेड' की ओर से प्रायोजित बेस्ट काँवड़ियां-2023 स्पर्धा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार, 24 सितंबर की शाम श्री अनंतचंद्र मंगल हाल एंड रिसोर्ट, शिवाजी नगर में हुआ संपन्न।
भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने और सकल मनोरथ सिद्धि के लिए शिव मंदिर में होने वाले महादेव को हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी अतिशय प्रिया जल अभिषेक के लिए बड़े ही धूमधाम से कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है 
इस वर्ष पुरे दो माह के सावन में जिले के विभिन्न काँवडयात्रा में शामिल 107 काँवड़ियो ने स्पर्धा में शामिल होने के लिए पांरपरिक वेशभूषा में निर्णायक मंडल को अपना पहचान और काँवड़ो का फोटोज प्रेषित किया था। काँवड़ियो के चयन प्रक्रिया की बाध्य प्रारूपों के तहद बेस्ट काँवड़ियां - 2023 महिला व पुरुष सम्मान की घोषणा चयनकताओं ने रविवार को संपन्न किया गया।
प्रथम पुरस्कार पुरुषों में पालघर के स्वामी व्यंकटेश व महिलाओं में शिवाजी नगर की अनिता सिंह के अलावे द्वितीय पुरस्कार मनोज पासवान, राजकुमारी रोहिदास और तृतीय पुरस्कार रामपलट प्रजापति, सुमन दुबे को समृति चिन्ह, प्रशस्तिपत्र पुष्प गुच्छ और अन्य दर्जनों काँवड़ियो को सांत्वना पुरस्कार एवं सम्मान पत्र भेंट किया गया। 

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आए हुए सभी अतिथि नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, अरुण शास्त्री (करिया बाबा ), गौरक्षा प्रमुख कोंकण प्रांत चंदन सिंह, स्वामीनाथ पाण्डेय, विनोद बाजपेयी, निलेश राऊत, संजय पाटील, घनश्याम सिंह, शैलबाला सिंह, अरविंद सिंह समेत अन्य समाजसेवियों का पुष्प गुच्छ एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
'क्षत्रिय निधि लिमिटेड' के डायरेक्टर गिरजेश आर. सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों को जलपान करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। और कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे नंदन मिश्रा द्वारा कार्यक्रम को संपन्न किया गया। 

सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978



Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!