पूर्व राज्य मंत्री गणेश नाईक के जन्मदिन पर शिवशक्ति सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित महारक्तदान शिविर हुआ संपन्न..!

पूर्व राज्य मंत्री गणेश नाईक के जन्मदिन पर शिवशक्ति सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित महारक्तदान शिविर हुआ संपन्न..!
पालघर..! जिले के औद्योगिक शहर बोईसर प. डॉन बॉस्को स्कूल खोदाराम बाग में महाराष्ट्र राज्य के पूर्व उत्पादक शुल्क मंत्री व ठाणे जिला पालक मंत्री गणेश नाईक के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार 15 सितंबर को महारक्तदान शिविर का आयोजन शिवशक्ति सामाजिक संगठन व श्रमिक सेना कामगार संगठना और पालघर ऑटो-रिक्शा टैक्सी चालक मालक संगठना के द्वारा महाराष्ट्र ब्लू केंद्र पालघर के सौजन्य से हुआ संपन्न।
रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान जरूरतमंदों को जीवन दान देने के लिए लगभग 28 वर्ष से जारी इस महादान में आज 6 हजार का आंकड़े पर हो गया। शिवशक्ति सामाजिक संगठन के द्वारा निमंत्रण पर रक्तदाताओं के उत्साह वर्धन के लिए पहुंचे अतिथियों के हाथों सभी रक्तदाताओं के प्रमाण पत्र सौपे जाने के पश्चात पोष्टिक आहार, जलपान भेंट की गयी।
शिवशक्ति सामाजिक संगठना द्वारा जारी प्रमुख सेवा कार्यों में लगभग 30 वर्षों से शहर के आसपास एंबुलेंस व शव वाहिनी सेवा, 28 वर्षों से स्वास्थ्य व वृहद रुप से रक्तदान शिविर, 20 वर्षों से पालघर डहाणू तालुका स्पोट्र्स एशोसिएशन संलग्न मुंबई क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर, 18 वर्षो म.स्पो.ए. अकादमी के जरिये कलाक्रीडा महोत्सव में जिले के अति पिछड़े भूभागों के प्रतिभावान छात्रों के प्रतियोगिता असहाय छात्रों को पाठ्यक्रम व खेलकूद सामग्रियां, बेरोजगार के लिए रोजगार के सुअवसर, कामगार संगठना के बदौलत हजारों मजदूरों को न्याय, कोरोनाकाल मे गरीबों को अन्नदान और दहीहंडी तथा गणेशोत्सव का बोईसर में भव्य आयोजन जैसे नेक कार्य संगठना के सेवा की पृष्ठभूमि की झलक है।
रक्तदान शिविर में विधायक राजेश पाटिल, शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे,जी.पी. पंकज कोरे, उपाध्यक्ष मिलिंद वाडे, बीडीओ रेवंडकर जी.पी.सदस्य महेंद्र भोने, पूर्व डीवाईएसपी हेंगेंजे, प्रिंसिपल डिमेलो, राजनेता अशोक वाडे, जीतेंद्र सांखे, प्रभाकर राउल, जगदीश धोडी, पूर्व महापौर उत्तम पिंपले, जीतेंद्र (गुड्डू सईद) अग्रवाल, उपाध्यक्ष कई हौसला अफजाई के लिए दिलीप देशमुख, गिरीश राऊत, सुरेश साहनी, नीलेश नागरकर आदि लोग मौजूद हुए।

सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!