भारत भारती द्वारा सामुहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम हुआ संपन्न..!

भारत भारती द्वारा सामुहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम हुआ संपन्न..!
पालघर..! जिले के औद्योगिक शहर बोईसर स्थित टीमा हाँल में रविवार 10 सितंबर को भारत भारती(राष्ट्रीय एकात्मकता को सर्मपित) द्वारा सामुहिक रक्षाबंधन महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता जी की पूजा एवं दीप प्रज्वलित और वहां पर खड़े त्रिशूल में गणमान्यों द्वारा रक्षासूत्र बांधकर किया गया। जिसमें विभिन्न प्रांतों से बसे बोईसर वासियों के कलाईयों पर फिर से भाई - बहन के अटूट रिस्ते का प्रतीक रक्षाबंधन को बांधते हुए बहनों ने अपने प्रांतों की प्यार व आपसी प्रेम का अनुभूति कराते सभी भाइयों का मुँह मीठा कराया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में परंपरागत तरिके में बंगाली गायन से सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया गया।प्रजापति ब्रह्मकुमारी की बहनों द्वारा रक्षासूत्र का महत्व और इस्कॉन की ओर हरे कृष्ण-हरे राम की समुधुर स्तुति भी रोचक रही। उड़ीसा राज्य की लोकनृत्य (दाल खाई) पर वहां के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति प्रदान की।
आयोजकों की ओर से कश्मीर से कन्याकुमारी तक को एक माला में पिरोने की मंशा लिए भिन्न-भिन्न प्रांतों से विविधताओं के औद्योगिक शहर बोईसर में बसे बहुभाषी जन क्षेत्रीय वेशभूषा में राज्यों की परंपरा को जीवंत करने की कोशिश की।

कार्यक्रम को शोभायमान बनाने के लिए शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे, भाजपा के जिला महासचिव संतोष शि.जनाठे, उद्योजक विरेन सिंह(पप्पा ठाकुर), महाराष्ट्र प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह, राष्ट्रीय प्रभारी सदस्य एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी प्रकाश सराफ, विप्र फाऊंडेशन बोईसर प्रमुख ब्रह्मदेवजी चौबे, मार्गदर्शक रविकांत पाण्डेय, बजरंग दल के प्रचार-प्रसार प्रमुख मनोज मिश्रा, उद्योजक/समाजसेवी गिरजेश आर.सिंह, लोक कल्याण संस्था प्रमुख स्वामीनाथ पाण्डेय, राईट वे सोशल फाऊंडेशन प्रमुख सपना पाठक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तालुका प्रमुख बाजपेयी, नमो नमो मोर्चा भारत के पालघर जिला युवा मंत्री सौरभ पांडेय, समाजसेवी राजेश यादव, एल.पी.सिंह, मनदेव दुबे, सुशील पाण्डेय, आरबी सिंह, रविकांत यादव, कुंवर यादव, जैसे अनेक गणमान्यजन जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन युवा कवि अमित कुलश्रेष्ठ और आभार आयोजक देविदास पाण्डा और भारत भारतीय के पालघर जिले के कार्यकारी अध्यक्ष देवी सिंह, संयोजक शंकर करपे, सहसंयोजक सुरेश लंके, कोषाध्यक्ष सुजीत यादव द्वारा दिए गए सहयोग से आरती राष्ट्रगान के साथ सभी मान्यवारों को विभिन्न प्रांतो के तैयार किये गये व्यजनों का स्वाद लेने का आग्रह करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया‌।

सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!