जयपुर-मुंबई ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ ASI समेत चार की गोली मारकर हत्या..!

जयपुर-मुंबई ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ ASI समेत चार की गोली मारकर हत्या..!


पालघर..! महाराष्ट्र प्रदेश के पालघर जिले से बड़ी खबर सोमवार 31 जुलाई सुबह 5.00 बजे के आसपास पश्चिम रेलवे के वैतरणा और बोरीवली के बीच जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12956 में एस्कार्ट डियूटी पर गुजरात से मुंबई चल रहे आरपीएफ के एक जवान द्वारा अपने सीनियर एस्कॉर्ट्स प्रभारी एयसआई समेत 3 अन्य रेलयात्रियों को चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी। 
कॉन्स्टेबल चेतन ने चारों की हत्या के बाद चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और मीरा रोड के पास ट्रेन से कूद कर भागने का प्रयास किया हालांकि, बाद में उसे जीआरपी जवानों ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर पुछताछ शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम रेलवे के पालघर स्टेशन से आगे वैतरणा और बोरीवली के बीच जयपुर से मुंबई आ रही ट्रेन की बी-5 कोच में घटित घटना के बारे में फिलहाल पुख्ता जानकारी सामने नही आयी है।
हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआई में किसी बात को लेकर तनातनी और कहासुनी हुई जिसके बाद कांस्टेबल ने गुस्से में आग बबूला होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी फायरिंग पालघर और मुंबई के बीच दहिसर इलाके में ट्रेन में हुई। 
मृतक एएसआई टीकाराम मीणा और तीनों मृतकों के शवों को बोरीवली स्टेशन पर नीचे उतार लेने के बाद मृतक रेल यात्रियों की पहचान जुटाई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाने की सूचना है।
मुंबई जीआरपी ने रेलयात्रियों से पुछताछ के बाद उनका बयान भी दर्ज किया गया घटना की आगे की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

 सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
 

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!