79वाँ स्वतंत्रता दिवस: जम्मू-कश्मीर बनेगा ‘वेलनेस वैली’ – नमो नमो मोर्चा भारत और द हार्ले लंदन क्लब का ऐतिहासिक करार।

79वाँ स्वतंत्रता दिवस: जम्मू-कश्मीर बनेगा ‘वेलनेस वैली’ – नमो नमो मोर्चा भारत और द हार्ले लंदन क्लब का ऐतिहासिक करार।

अखिलेश चौबे
श्रीनगर (कश्मीर)। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब पूरा देश आज़ादी का पर्व मना रहा था, तभी जम्मू-कश्मीर से विकास की एक नई सुबह का संदेश आया।
देश का प्रमुख सामाजिक संगठन नमो नमो मोर्चा भारत और लंदन की प्रतिष्ठित हेल्थकेयर व वेलनेस कंपनी द हार्ले लंदन क्लब ने मिलकर जम्मू-कश्मीर में एक महत्वाकांक्षी पहल – “वेलनेस वैली प्रोजेक्ट” की घोषणा की।
इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में द हार्ले लंदन क्लब के मुख्य विजनरी ऑफिसर संजीव कुमार और डायरेक्टर अमित कपूर, नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सोपान उंडे पाटील एवं राष्ट्रीय मंत्री उदयकुमार मंच पर उपस्थित रहे।
परियोजना की दृष्टि स्पष्ट करते हुए द हार्ले लंदन क्लब के संजीव कुमार ने कहा कि आने वाले वर्षों में जम्मू-कश्मीर को “विश्व की वेलनेस वैली” बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसके तहत अत्याधुनिक वेलनेस और पुनर्वास केंद्र, युवाओं व महिलाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, पर्यटन प्रबंधन में विशेष MBA कोर्स, मेडिकल उपकरण निर्माण इकाइयाँ और CSR कार्यक्रमों के ज़रिये स्थानीय उद्यमिता व सशक्तिकरण जैसी पहलें शामिल हैं। साथ ही स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देकर होटल, ट्रैवल एजेंसियों, हस्तकला और छोटे व्यवसायों को नई दिशा देने का लक्ष्य रखा गया है। इन योजनाओं से राज्य में रोजगार और अवसरों की नई संभावनाएँ पैदा होंगी।
दूसरी ओर, द हार्ले लंदन क्लब के डायरेक्टर अमित कपूर ने बताया कि आने वाले समय में “द हार्ले वेलनेस डॉलर” नामक मोबाइल रिवार्ड प्रोग्राम लॉन्च किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को आय का नया स्रोत मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर वर्ष आयोजित होने वाला “द हार्ले क्लब ग्लोफेस्ट” कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्कृति, पर्यटन और वेलनेस का केंद्र बनाने में मदद करेगा। इस आयोजन में दुनिया भर के कलाकार, सेलिब्रिटी और वेलनेस विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
नमो नमो मोर्चा भारत के संगठन महामंत्री सोपान उंडे पाटील ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में संगठन देशभर के 22 राज्यों में 3.5 लाख से अधिक सदस्यों के साथ सक्रिय है। उनका कहना था कि संगठन का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करना है। पाटील ने वेलनेस वैली प्रोजेक्ट को युवाओं और महिलाओं के लिए नए अवसरों का द्वार बताया और इसे स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत की दिशा में एक बड़ा कदम करार दिया।
प्रदेश अध्यक्ष यासिर भट, युवा अध्यक्ष अल्ताफ मीर, प्रवक्ता लियाकत अली और मीडिया इंचार्ज बिलाल अहमद ने इस पहल को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
यह साझेदारी जम्मू-कश्मीर को युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण, रोजगार व उद्यमिता के नए अवसर, पर्यटन और स्थानीय व्यवसाय के उत्थान तथा संस्कृति और वेलनेस के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर करती है। “धरती का स्वर्ग” अब केवल प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं, बल्कि विकास और अवसरों के मॉडल के रूप में भी पहचाना जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!