पालघर: जिले के बोइसर चित्रालय में ‘महालक्ष्मी आर्ट ज्वेलरी’ का भव्य शुभारंभ..!
पालघर: जिले के बोइसर चित्रालय में ‘महालक्ष्मी आर्ट ज्वेलरी’ का भव्य शुभारंभ..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! जिले के औद्योगिक शहर बोईसर में, प. तारापुर रोड पर स्थित चित्रालय में महिलाओं की खूबसूरती को और निखारने वाली आकर्षक व लोकप्रिय कृत्रिम (आर्टिफिशियल) फैशन ज्वेलरी की एक नई दुकान 'महालक्ष्मी आर्ट ज्वेलरी' का शुभारंभ किया गया। यह शुभारंभ विधिवत रूप से भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे बोईसर के शाकाहारी लजीज व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध होटल ‘पुरोहित थाळ’ के संचालक सेठ जितेंद्र पुरोहित। उन्होंने लाल रिबन काटकर तथा नारियल फोड़कर इस नये शोरूम का उद्घाटन किया और मंगलकामनाएं दीं।
इस अवसर पर 'महालक्ष्मी आर्ट ज्वेलरी' के मालिक नारायण पटवा एवं उनके सुपुत्र धर्मात्मा जयकुमार पटवा को क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, शुभचिंतकों और व्यवसायिक समुदाय से शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ प्राप्त हुईं।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्य लोगों में अरुण चढ्ढा, गिरीश आर. सिंह, जितेंद्र सिंह, कमलेश राजपुरोहित, हिम्मत जैन, तुलसी आर. छिपा, ललित पुरोहित माली, रोहित सिंह, एस. के. मिश्रा, चंद्रबली यादव, अशोक यादव, राकेश पटवा, रामदेव पटवा, विनोद पटवा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। मीडिया से हरिओम शरण मिश्रा, अजीत सिंह समेत अनेक पत्रकार और स्थानीय व्यापारी वर्ग उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का वातावरण बेहद उत्साहजनक एवं शुभकामनाओं से परिपूर्ण रहा। 'महालक्ष्मी आर्ट ज्वेलरी' के शुभारंभ ने न केवल महिलाओं को नवीनतम फैशन ज्वेलरी की सौगात दी है, बल्कि स्थानीय बाजार में एक नई व्यापारिक ऊर्जा का संचार भी किया है।
Comments
Post a Comment