बजरंग दल - विहिप द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन"विहिप के मुकेश दुबे ने कहा कांग्रेस और राहुल गांधी की मानसिकता हिंदुओं के प्रति घृणा फैलाने वाली है"

बजरंग दल - विहिप द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
"विहिप के मुकेश दुबे ने कहा कांग्रेस और राहुल गांधी की मानसिकता हिंदुओं के प्रति घृणा फैलाने वाली है" 

पालघर..! पालघर जिले के औद्योगिक शहर पालघर में बुधवार को विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद में की गई टिप्पणी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर विरोध मार्च निकाला। राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए और उनसे माफी मांगने की मांग की। बता दें कि संसद में हिंदुओं के प्रति दिए गए राहुल गांधी ने अपने बयान में हिंदुओं को हिंसक कहा इस बयान पर पूरे देश में सियासत गर्मा चुकी है।
इस दौरान बजरंग दल - विहिप नेताओं ने पुलिस को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को बता देना चाहता हूं कि यदि हिंदू हिंसक होता तो भारत का बंटवारा न होता, यदि हिंदू हिंसक होता तो कश्मीर में हिंदुओं को पलायन न होता।
विहिप के नेता मुकेश दुबे ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी की शुरू से ही मानसिकता हिंदुओं के प्रति घृणा फैलाने वाली रही है। इससे पूर्व भी कांग्रेस ने रामसेतु को तोड़ना, रामायण महाभारत को काल्पनिक बताना, भगवा को आतंकवादी बोलना, यह सब कांग्रेस नेताओं की हिंदुओं के प्रति भाषा रही है। 
मुकेश दुबे ने कहा कि राहुल गांधी के हिंदुओ को हिंसक बताने की घोर शब्दों में निंदा करता हूं। हिंदू तो संपूर्ण विश्व में क्या पूरे ब्रह्मांड में ही शांति चाहता है। इसीलिए राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी को हिंदुओं के प्रति दिए गए बयान पर को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा अगर हिंदुओ की भावनाओ से ऐसे ही खेलना जारी रहा तो बजरंग दल भी जबाब देगा।
इस अवसर पर एसपी सिंह,श्रीपाद पाटिल,विकास माकुने सुशील शहा, रामरंजन सिंह, अरविंद सिंह, रोहित शुक्ला, प्रवीण राजपुरोहित अभिजीत पटेल, संजय शुक्ला, अनिल मिश्रा, वंदना सिंह, मोना मुन्ना मिश्रा,अलका राजपूत,राधा नायडू, गीता संखे, शैल बाला, कुसुम तिवारी, जयेश घरत, प्रभात ठाकुर, रॉबिन सिंह, दीक्षित सिंह, मनीष भानुशाली, संतु मल्लाह, शांतिलाल सुतार आदि मौजूद रहे।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!