◾रायबरेली में राहुल गांधी की जीत के लिए बम्बइया कोठी ने झोंकी पूरी ताकत..!"कैप्टन सत्यम ठाकुर का 70 साल से ज्यादा पुराना है कांग्रेस से निष्ठा और विश्वास का रिश्ता"

◾रायबरेली में राहुल गांधी की जीत के लिए बम्बइया कोठी ने झोंकी पूरी ताकत..!
"कैप्टन सत्यम ठाकुर का 70 साल से ज्यादा पुराना है कांग्रेस से निष्ठा और विश्वास का रिश्ता"

रायबरेली(उत्तर प्रदेश)..! रायबरेली हमेशा से गांधी परिवार का गढ़ रहा है। लेकिन इस बार सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही हैं, बल्कि उनके पुत्र और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली से मैदान में हैं।
ऐसे में राहुल गांधी को जिताने के लिए के लिए कांग्रेस पार्टी कई रणनीतियों पर काम कर रही है। लेकिन इन सबके बीच यहां की मशहूर बम्बइया कोठी ने भी रायबरेली से राहुल गांधी की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बम्बइया कोठी का गांधी परिवार से 70 वर्षो से ज्यादा का निष्ठा और विश्वास का नाता आज भी जारी है।
राहुल गांधी जहां अपनी दादा -दादी की विरासत को सुरक्षित रखने के लिए चुनावी मैदान में है। वही कांग्रेस के प्रदेश सचिव कैप्टन सत्यम ठाकुर भी अपने परदादा मोहन सिंह द्वारा गांधी परिवार से जोड़े गए निष्ठा के रिश्ते को 70 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कायम रखा है। कैप्टन सत्यम ठाकुर मूल रूप से महाराष्ट्र के पालघर जिले के वानगांव में रहते है और वही से राजनीति में सक्रिय है। उनका परिवार रायबरेली के करीब लालूपुर चौहान गांव से संबंध रखता है और उनके परदादा ने मोहन सिंह नेत्र चिक्तिसालय और कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय के लिए जमीन दान में दी थी। इन दिनों गांधी परिवार और कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा बम्बइया कोठी में लगा हुआ है। कोठी इन दिनों 70 से ज्यादा पुराने रिश्तों को लेकर फिर एक नई कहानी गढ़ रही है।
राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा-जो अपनी मां सोनिया की सीट पर चार बार से चुनाव प्रचार का नेतृत्व कर रही हैं, अपनी उपस्थिति के दौरान रणनीति के लिए माहौल तैयार कर रही हैं। प्रियंका गांधी की टीम का कैप्टन सत्यम ठाकुर प्रमुख हिस्सा है। कैप्टन इन दिनों अपनी टीम के साथ राहुल गांधी की जीत के लिए 14 से 16 घंटे तक चुनावी मैदान में डटे हुए है। और लोगों का राहुल गांधी की जीत के लिए उनका समर्थन मांग रहे है।

कैप्टन ने सप्ताह भर में ही बछरावां और रायबरेली सदर, ऊंचाहार, हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्रों में 20 से अधिक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया है। लोगों को जब पता चलता है, कि कैप्टन का संबंध बम्बइया कोठी से है,तो उनसे मिलने वालों की भीड़ लग जाती है। कैप्टन लोगों को भरोसा दे रहे है, कि वह अपने परिवार की तरह सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे।
कैप्टन लोगों को बता रहे है,कि कैसे गांधी परिवार,इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तक किस मजबूती से उनके परिवार साथ आज भी खड़े हैं।

गांधी नेहरू परिवार से चार पीढ़ियों से है रिश्ता रहा है कांग्रेस से मेरे परिवार का सत्तर साल से ज्यादा का निष्ठा और विश्वास का रिश्ता है। राहुल गांधी के एक सिपाही के रूप में यहां तैनात हूं। रायबरेली के लोग सांसद नही बल्कि राहुल गांधी के रूप में देश का अगले प्रधानमंत्री का चुनाव कर रहे है। यहां के लोग धर्म और जाति तथा भावनात्मक मुद्दों पर वोट न देकर रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालने वाले मुद्दों पर वोट करेंगे - कैप्टन सत्यम ठाकुर,प्रदेश सचिव कांग्रेस महाराष्ट्र 

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978


Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!