वैदिक क्लासेज द्वारा बोईसर द्विवेदी कम्पाउंड में आरोग्य शिविर हुआ संपन्न..!
वैदिक क्लासेज द्वारा बोईसर द्विवेदी कम्पाउंड में आरोग्य शिविर हुआ संपन्न..!
पालघर..! बोईसर शहर के अवधनगर द्विवेदी कम्पाउंड में वैदिक क्लासेज द्वारा 2 अक्टूबर 2023 मंगलवार को सुबह 11 बजे से श्याम 4 बजे तक वैदिक क्लासेज द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र जांच का आयोजन रिलीफ हॉस्पिटल द्वारा किया गया है तथा बच्चों के लिए तिरूपति चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल बोईसर द्वारा किया गया आयोजित शिविर में 100 से अधिक लोगों ने लाभ हासिल किया।
आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में रिलीफ हॉस्पिटल एवं तिरूपति चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मार्गदर्शक में इन्फिगो आई केयर हॉस्पिटल, आँखों के बाहरी भाग की जाँच, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा की जांच, पिछले नंबर विवरण की सत्यता का सत्यापन, सभी ओपीडी सलाहकारों का परामर्श, आरबीआई (स्वैच्छिक रक्त शर्करा), सी बी सी, कोलेस्ट्रॉल महत्वपूर्ण जाँच, ई सी जी, फिजियोथेरेपी, एक्यूप्रेशर न्यूरोपैथी, मूत्र परीक्षण, बीएमडी उपयुक्त बीमारियों का निशुल्क जांच कराया गया।
पत्रकारों से बात करते हुए वैदिक क्लासेज के संचालक नितीश चौधरी ने बताया कि स्वास्थ शिविर का आयोजन स्वस्थ और मजबूत भारत के संकल्पों को ध्यान में रखकर किया गया युवाओं के सहयोग से आज सैकड़ो की संख्या में लोंगो ने जाँच शिविर का लाभ लिया।
समूचे कार्यक्रम नितीश चौधरी, बृजेश शर्मा के नेतृत्व में चेतन जोशी, हितेश पाटिल, प्रभात गुप्ता, मनीष गुप्ता की सहायक से संपन्न हुआ।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment