गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने, 9वीं के छात्र से टीचर ने की घटिया डिमांड F I R दर्ज..!
गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने, 9वीं के छात्र से टीचर ने की घटिया डिमांड F I R दर्ज..!
अखिलेश चौबे
गुजरात..! उदेपुर से एक टीचर के शर्मनाक हरतक का मामला सामने आया है. जहां एक स्कूल टीचर ने अपनी छात्रा से घटिया मांग कर दी. जानकारी मिलने के बाद छात्रा के पिता ने पुलिस में टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
घटना शहर के जाने माने स्कूल की है. जहां एक 51 साल के टीचर ने स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा से छेड़छाड़ किया. टीचर ने छात्रा डरा कर उसका फायदा उठाने की कोशिश की और उसके फोटो वायरल करने की धमकी भी दी।
टीचर के ऐसे बर्ताव से बच्ची डर गई और इसके बाद उसने इसकी जानकारी परिजनो को दी. परिजनो ने टीचर के इस घटीया हरकत के पता लगते ही तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर ने पहले छात्रा को बहाने से अपने करीब बुलाया और उसके शरीर पर हाथ फेरने लगा. फिर छात्रा से किस करने के कहा. और किस नहीं करने पर तुम्हारी फोटो वायरल कर दूंगा की धमकी देता है. इतने में ही छात्रा घबरा जाती है और वहां से भाग जाती है. घर जाकर परिजनो को टीचर के इस घटीया हरकत के बारे में बताती है जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचता है।
पुलिस ने टिचर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (1), 351 (1), POSCO अधिनियम और एट्रोसीटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की है. वहीं शिकायत होने के बाद टीचर मौके से फरार हे गया. जिसे ढूंढने के लिए पुलिस ने टीमें बनाई हैं. साथ ही पुलिस स्कूल में जाकर सभी छात्रों और टीचर से पूछताछ भी करेगी।
Comments
Post a Comment