पालघर: यू.एस.ओस्तवाल इंग्लिश अकादमी स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ बोईसर तारापुर की नशामुक्ति जागरूकता पहल।
पालघर: यू.एस.ओस्तवाल इंग्लिश अकादमी स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ बोईसर तारापुर की नशामुक्ति जागरूकता पहल।
अखिलेश चौबे
पालघर। रोटरी क्लब ऑफ बोईसर तारापुर के तत्वावधान में जिले के बोईसर इंटरैक्ट क्लब, यू.एस. ओस्तवाल इंग्लिश अकादमी स्कूल में मादक द्रव्यों का सेवन और नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर एक नशामुक्ति जागरूकता पहल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 20 सितंबर 2025 को सुबह 9 बजे विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही मनोचिकित्सक डॉ. ईश्वरी जाधव ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों और नशामुक्ति के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उनकी प्रस्तुति प्रेरणादायी एवं उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल मनप्रीत कौर ने भी छात्रों से खुलकर चर्चा की तथा नशे से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल मनप्रीत कौर, इंटरैक्ट कोऑर्डिनेटर श्रद्धा शंखे, स्कूल अधिकारी, शिक्षक, स्टाफ सदस्य और लगभग 150 छात्र उपस्थित रहे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को लेकर जागरूकता फैलाना था।
मनोचिकित्सक डॉ. ईश्वरी जाधव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मादक द्रव्यों का सेवन जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है। उन्होंने बताया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी गहरा नकारात्मक प्रभाव डालता है। बच्चों से उन्होंने अपील की कि वे नशे से हमेशा दूर रहें, किसी भी प्रकार की बुरी संगति से बचें और जीवन में सकारात्मक सोच तथा स्वस्थ आदतों को अपनाएँ। डॉ. जाधव ने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति और सही मार्गदर्शन से हर कोई नशे से मुक्त होकर एक सफल और खुशहाल जीवन जी सकता है।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय रोटरी क्लब के यूथ डायरेक्टर डॉ. पराग कुलकर्णी तथा प्रोजेक्ट इंचार्ज रोटेरियन अलका जैन को जाता है, जिन्होंने अथक परिश्रम से इसे सफल बनाया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से रोटरी सदस्यों के लिए स्वादिष्ट अल्पाहार की व्यवस्था की गई और सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष रामनारायण गोयल ने कहा कि नशे की लत समाज और परिवार दोनों को खोखला कर देती है। युवा पीढ़ी को जागरूक करना आज की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहे: रोटरी क्लब अध्यक्ष रामनारायण गोयल, प्रोजेक्ट इंचार्ज रोटेरियन अलका जैन, पूर्व अध्यक्ष पद्मावार, रोटेरियन रेखेश जैन, पूर्व अध्यक्ष वैशाली शिंदे, रोटेरियन स्मिता जाधव, रोटेरियन प्रशांत कदम, रोटेरियन रत्ना सिंह तथा श्रीमती वृशाली कदम।
विशेष आभार रोटेरियन प्रशांत एम. कदम का व्यक्त किया गया, जिन्होंने मुख्य अतिथि डॉ. ईश्वरी जाधव के पालघर से आगमन एवं वापसी की यात्रा की व्यवस्था की। यह आयोजन अत्यंत सफल और प्रभावशाली रही, जिसने विद्यार्थियों के मन में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति गहरी चेतना जागृत की।
Comments
Post a Comment