कोलकाता के दुष्कर्म मामले को लेकर पालघर शहर में विरोध प्रदर्शन, हत्यारों को फांसी देने की मांग..!

कोलकाता के दुष्कर्म मामले को लेकर पालघर शहर में विरोध प्रदर्शन, हत्यारों को फांसी देने की मांग..!

पालघर..! कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले से पूरे भारत को चौंका दिया है। जहां पर पूरा भारत देश जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन कर रहा था। पूरे भारत के डॉक्टर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन की और साथ ही सरकार से हत्यारों को फांसी देने की मांग की। 
जहां पर पूरा भारत देश विरोध प्रदर्शन कर रहा था वहीं पर रविवार की रात पालघर हुतात्मा चौक पर सैकड़ो लोग महिला, युवा, युवती सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही डॉक्टर के हत्यारों को फांसी दो नारे लगाते हुए सरकार के न्याय की मांग की। नगरसेविका अलका राजपूत ने कहा कि मेडिकल सुरक्षा की सख्त जरूरत है. मुंबई में हिट एंड रन मामले में आरोपी के भागने के बाद उनके पिता को हिरासत में लिया गया था। इसी तरह आरोपी के माता-पिता को भी हिरासत में रखा जाना चाहिए जब तक कि वे विदेश से न आ जाएं । 

विरोध प्रदर्शन में नंदन वर्तक, विकास सिंह, चिकित्सक राजेंद्र चौहान, अलका राजपूत, अरुण माने, रोहिणी अम्बुरे, बिंदिया दीक्षित, मुकेश दुबे, सविता मल्ल, वंदना सिंह, कुसुम तिवारी, रंजना तिवारी, मंजू तिवारी, संजू धोत्रे, तेजिंदर सिंह, लवकुश मिश्रा, अनामिका झा, शुभम सिंह, ब्रिजेश पांडे, वेंकटेश चौहान, भाई जाधव, भावेश जैन, प्रथमेश झांगर, रेस्क्यू फाउंडेशन समेत अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी एवं नमो नमो मोर्चा भारत के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!