हिंदी का टार्पस विद्यार्थी का यूपीएससी में चयन, बोईसर के अमित यादव असि.कमिश्नर आँफ पीएफ नियुक्त..!
हिंदी का टार्पस विद्यार्थी का यूपीएससी में चयन, बोईसर के अमित यादव असि.कमिश्नर आँफ पीएफ नियुक्त..!
पालघर..! होनहार कोई भी हो उसे कोई बंदिशें रोक नही सकती। ऐसा ही कुछ अद्भुत, उल्लेखनीय यशकृति और हौसलों के उड़ान भरने वालो की प्रेरणा बने है अब जिले के औद्योगिक शहर बोईसर निवासी मध्यम वर्गीय परिवार का युवा हिंदी माध्यम के विद्यार्थी अमित सत्यनारायण यादव। जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की संपन्न परिक्षा में बुद्धिमत्ता का परिचय देते बोईसर का एक बार फिर से बड़ी सफलताओं झंडे गाड़ दिया है।
औद्योगिक शहर बोईसर के चित्रालय के समीप स्थित आर्दश विद्यालय व जूनियर कालेज में शुरु से पठन पाठन करने वाले शैक्षणिक सत्र् 2010 में हिंदी माध्यम के टार्पस रहे अमित यादव सुपुत्र अद्या देवी एवं सत्यनारायण यादव नामक मेघावी छात्र अब भारत सरकार द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण परिक्षा यूपीएससी(यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) या यूं कहें संघ लोक सेवा आयोग की तकरीबन 8 लाख युवाओं की स्पर्धा परिक्षा में 26 वाँ रैंक हासिल किया है। यादव का असिस्टेंट कमिश्नर आँफ प्रोविडेंट फंड (भविष्य निधि उपायुक्त) पद पर चयन किया गया है।
बताया जा रहा है कि बोईसर को गर्व की अनुभूति कराने वाले धोड़ीपूजा निवासी अमित ने इस बड़े स्पर्धा वाली परिक्षा के लिए लंबी तैयारी की है। पिछले सात वर्षों से तैयारी में जुटे रहने और कठिन परिश्रम का सुखद अनुभूति देने वाला परिणाम ने आखिरकार उत्कृष्टता का अनूठा परिणाम दिया है। परिवार में जहां परिजन और शुभचिंतक फूलों नही समाँ रहे है वही आर्दश विद्यालय एवं जूनियर कालेज ने भी इसे जश्न को रुप देते हुए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को खुशी के उत्सव में शामिल किया है।
आर्दश विद्यालय व जूनियर कालेज में शनिवार, 03 अगस्त को संपन्न विद्यालय के प्रेरणास्रोत मेघावी विद्यार्थी अमित सत्यनारायण यादव का विद्यालय की मैनेजमेंट कमेटी की ओर से कांफ्रेंस हाँल में भव्य तरिके से आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में संचालक सुभाष पाटील, ट्रस्टी निखिल पाटील,प्राचार्य अंजली नेमाडे,उप मुख्याध्यापक विशाल पाटील द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों उनके अभिभावकों, गणमान्यों की उपस्थिति में शाँल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर गूंजती करतल ध्वनि की बीच सम्मानित किया गया।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment