भाजपा कार्यकताओं ने विधानसभा चुनाव में लड़ाने की मांग, पालघर अथवा बोईसर में शक्ति प्रर्दशन..!

भाजपा कार्यकताओं ने विधानसभा चुनाव में लड़ाने की मांग, पालघर अथवा बोईसर में शक्ति प्रर्दशन..! 

पालघर..! भाजपा के जमीनी नेता और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में लंबे समय से जिले में पसीना बहा रहे भूमि पूत्र 'आपल्या साठी- आपला माणूस'भाजपा के पूर्व जिला संगठन महासचिव और फिलहाल पालघर विधानसभा क्षेत्र प्रमुख संतोष शि. जनाठे को प्रदेश की शीर्ष नेताओं और प्रमुख पदाधिकारियों से जिले के भाजपा कार्यकताओं के अलावे आम मतदाताओं ओने एक स्वर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पालघर अथवा बोईसर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी सुनिश्चित किये जाने की मांग की सुगबुगाहट तेज कर दी है।
पालघर लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली बड़ी जीत से अति उत्साहित भाजपा के कार्यकताओं के लिए पहले से बड़े चहेते रहे आम आदमी के लिए संघर्षशील, केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न परियोजनाओं को समूचे जिले में सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रशासन और लाभार्थियों के बीच समन्वयक की भूमिका में कुशलतापूर्वक सहयोगी दलों के साथ मित्रवत संबंध के अनुभवी पार्टी के विश्वसनीय कार्यकर्ता एवं सदैव तत्पर संतोष शि. जनाठे की स्वच्छ छवि के राजनीतिक इतिहास को देखते हुए विधानसभा में पालघर अथवा बोईसर से उम्मीदवारी देने के लिए कार्यकताओं ने तीव्र ईच्छा खुले तौर पर जल्दी ही पार्टी के उच्च पदाधिकारियों के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री फडणवीस, जिले के अभिभावक मंत्री व सार्वजनिक निर्माण मंत्री रविंद्र चव्हाण से प्रकट करने की कवायद में है।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!