विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा श्री राम कथा (अमृत वर्षा) चतुर्थ दिवस हुआ संपन्न..!

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा श्री राम कथा (अमृत वर्षा) चतुर्थ दिवस हुआ संपन्न..!

पालघर..! जब-जब धरती पर धर्म का ह्रास होता है अभिमानी, अधर्मी प्रवृत्ति के लोगों का दंभ भरा अत्याचार से धरती त्राहिमाम करने लगती है तब-तब असुर शक्तियों के संहार, स्वजनों की पीड़ा हरने धर्म के रक्षार्थ कृपानिधान भगवान नाना प्रकार के दिव्य रुप में अवतरित होते है। भगवान के रामावतार का उद्देश्य भी यही रहा। 
उक्त व्याख्यान औद्योगिक शहर बोईसर गणेश नगर मनोकामना इच्छापूर्ति शिव मंदिर परिक्षेत्र कलरसिटी, बोईसर काटकर पाडा, मैदान में चल रहे संगीतमयी राम कथा (अमृत वर्षा) सप्ताह के चतुर्थ द्विवस कथा प्रसंग में भक्तवत्सल भगवान श्री राम के नामकरण का प्रसंग और ज्ञान सभी भक्तजनों में दिया गया।
मानस मर्मज्ञ पं. विनय त्रिपाठी व्यास जी द्वारा श्रोताओं को दी गयी। कथा प्रसंग में व्यास जी ने मनु और प्रताप भानु प्रसंग तथा भगवान के अवतरण को लेकर राजा दशरथ के पुत्र योग की रोचक जानकारी बताते हुए चतुर्थ दिवस का राम कथा का समापन किया गया।
भगवान श्रीराम के प्रकाटोत्सव के सचरित्र झांकी पर 'जय श्रीराम' की उदघोष से गुंजयमान पंडाल में महिला श्रोता बाल रुप निहारते बल्लैया लेते काफी पुलकित दिखीं। भजन बधाई गीत सोहर पर मोहर लुटाते भक्त भावविभोर होकर नृत्य करते नजर आये। 

कथा श्रवण एवं महाआरती करने पहुंचे  1008 श्री काशी दास महाराज दहिसर टेकरी महाराज, भारतीय जनता पार्टी के पालघर जिला सचिव एवं नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह और बहुत से समाजसेवी उपस्थित हुए और सभी आतिथ्यो का सत्कार किया गया। 
यह आयोजन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के चंदन सिंह, एसपी सिंह, हितेंद्र धुमड़ा, कुंदन सिंह, धनंजय सिंह, संतोष तिवारी, सुनील सिंह, सूरज तिवारी, धनंजय यादव, नरेंद्र सिंह, लाल चौधरी, समस्त ग्रामस्थ और सहयोगियों द्वारा किया गया है। कथा का समापन 22 जनवरी को पूणाहुति और महाभंडारे से होगा।

सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!