नववर्ष पर शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे की दिनदर्शिका 2024 का शिवसेना प्रमुख व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों हुआ विमोचन..!
नववर्ष पर शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे की दिनदर्शिका 2024 का शिवसेना प्रमुख व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों हुआ विमोचन..!
पालघर..! शिवसेना पालघर जिला प्रमुख व निर्धार सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कुंदन बा.संखे के द्वारा पिछले वर्षो की तरह बनाई गई निर्धार सेवा संस्था एवं शिव सेना द्वारा दिनदर्शिका 2024 का अंग्रेजी कलैंडर नव वर्ष के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों विमोचन संपन्न हुआ.।
कैलेंडर का प्रकाशन भी जिला संपर्क प्रमुख रवींद्रजी फाटक द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिव सेना के प्रदेश संयोजक, प्रवक्ता एवं संभाग संपर्क प्रमुख नरेश म्हस्के, वरिष्ठ नेता विलासजी जोशी उपस्थित थे।
पहले खेप में मुद्रित की दिनदर्शिका 2024 को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी जनता में वितरित किये जाने का प्रावधान रखा गया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा दिनदर्शिका 2024 के विमोचन के उपरांत शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन बा. संखे की ओर से ग्रामीण भूभागों की विकास को लेकर बात की और जिले में योजनाओं को जल्दी पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर महिला संघटक वैदेही वाढाण, पालघर विधानसभा क्षेत्रप्रमुख रवी चौधरी, डहाणू तालुकाप्रमुख हेमंत धर्ममेहेर, युवासेना पालघर शहर संघटक नैवेद्य संखे, उपशहरप्रमुख प्रदीप यादव, उपशहर संघटक प्रफुल पाटील व शिवसैनिक उपस्थित हुए।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment