वाहन चोरी और बोईसर में चैंन स्नैचिंग को सफाले पुलिस ने लिया हिरासत में..!
वाहन चोरी और बोईसर में चैंन स्नैचिंग को सफाले पुलिस ने लिया हिरासत में..!
पालघर..! जिले के सफाले थाने में पिछले हफ्ते शनिवार को हुई एक स्कूटी की चोरी और बोईसर थाने में दर्ज चैंन स्नैचिंग के मामले में अज्ञात आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार और पुलिस ने खबरीयों के ईशारे से मिली जानकारी के आधार पर ठाणे के दिवा (प.) से एक आरोपी को सोमवार,17 जुलाई को गिरफ्तार करने के बाद सफाले और बोईसर पुलिस की संयुक्त टीम ने उसके निशानदेही पर चोरी की स्कूटी कीमत 40 हजार और स्कूटी के ही डिक्की से सोने की चैन 12 ग्राम कीमत 60 हजार कुल रकम एक लाख रुपये की बरामदगी भी कर ली है।
बताया जाता है कि सफाले थाने म़ें एक फरियादी की ओर से उसके स्कूटी क्रमांक एम एच 48/सीजी -9387 को अज्ञात द्वारा चोरी करने और बोईसर थाने में एक महिला का यशवंत श्रृष्टि ईलाके से पैदल जाते समय एक स्कुटी सवार अज्ञात आरोपी द्वारा सोने की चैन जबरी खींच लेने का मुकदमा हाल फिलहाल दर्ज कराया गया था।
पालघर पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल से बरदात के रहस्योद्घाटन के मिले सख्त निर्देश के बाद अपर पुलिस अधिक्षक पंकज शिरसाट, क्षेत्राधिकारी पालघर नीता पड़वी के मार्गदर्शन में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज और खबरीयों से मिले जानकारी के आधार पर ठाणे जिले के दिवा ईलाके से संदेहास्पद आरोपी को धर दबोचने के उपरांत उसके द्वारा घटनाक्रम की मिली सिलसिलेवार जानकारी पर बरामदगी संभव हुई है। शातिर बदमाश के उपर लगभग 11 मामले गुजरात राज्य के वापी समेत मुंब्रा, कोपरखैराणे, रवाले, नालासोपारा, विष्णुनगर, नौपाडा में भादवि की विभिन्न धाराओं में दर्ज बताये जा रहे है।
पुलिस की यह कारवाई सफाले थाने के इंचार्ज सहा.पुलिस निरीक्षक अमोल गवली, पु.हवा.ए.व्ही.खोत, के.वी.शेलके, पु.ना.व्ही.एन.सातपुते और बोईसर थाने के पुलिस उप निरीक्षक विठ्ठल माणिकेरी, पु.हवा.विजय दुबला, पु.सि.मयुर पाटिल, धीरज सालुंके की बनाई गयी टीम द्वारा की गयी है।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment