शिवसेना नेता कुंदन संखे द्वारा मृतक रुपेश के परिवार को कंपनी से मिली आर्थिक मदद..!

शिवसेना नेता कुंदन संखे द्वारा मृतक रुपेश के परिवार को कंपनी से मिली आर्थिक मदद..!


पालघर..! कुछ दिन पूर्व बोईसर के पाम-टेंभी मुख्य रास्ते पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में नवापुर गांव के रुपेश बारी व नरेंद्र बारी की कम आयु अवस्था में मौत होने की वजह से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रुपेश बारी की मौत हो जाने के पश्चात उनकी पत्नी, माता, पिता, भाई व विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे बच्चे के समक्ष भविष्य में जीवकोपार्जन के लिए प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया। रुपेश बारी कांट्रेक्ट बेसिस पर कार्य करता था इसलिए उसकी सड़क दुर्घटना में हुई मौत की वजह से परिजनों के मन में भविष्य में जीवकोपार्जन कैसे होगा इसके लिए संशय उत्पन हो रहा था।
इन्ही सब विषयों को ध्यान रखते हुए शिवसेना(शिंदे गुट) के पालघर जिला प्रमुख कुंदन संखे ने जी एम सिंथेटिक कंपनी के प्रबंधन के साथ चर्चा करते हुए कांट्रेक्ट बेसिस पर कार्य करने वाले सड़क दुर्घटना में मृत रुपेश बारी के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की। कंपनी प्रबंधन द्वारा इस विषय पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए रुपेश की पत्नी के नाम पर 8 लाख रूपए जमा किया और यदि रुपेश की पत्नी को काम करने की इच्छा होती है तो उन्हें काम पर रखने का भी आश्वासन दिया।
इस कठिन समय में जिला प्रमुख कुंदन संखे व कंपनी प्रबंधन से मिले सहयोग से रुपेश की पत्नी व उसके परिवार ने आभार व्यक्त किया। 
रुपेश के परिवार के साथ पहले दिन से नवापुर गांव की सरपंच अंजली बारी, सामाजिक कार्यकर्ता विजय बारी व कुंभवली उपसरपंच अमित संखे उपस्थित रहे।

सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!