नाव डूबने के बाद संकट में फंसे दहानू के साजन बारी को सांत्वना देने पहुंचे- जिला प्रमुख कुंदन संखे..!
नाव डूबने के बाद संकट में फंसे दहानू के साजन बारी को सांत्वना देने पहुंचे- जिला प्रमुख कुंदन संखे..!
पालघर..! जिले के दहानु क्षेत्र में मच्छी का व्यवसाय कर रहे सजना बारी की नाव मछली पकड़ने के लिए समुद्र के अंदर गई थी पर प्रणव में कुछ समस्या होने के कारण नाव के अंदर पानी घुस गया जिसके कारण नाव डूब गई पर किसी के भी जान या माल का खतरा नहीं हुआ लेकिन नाव डूब जाने के कारण साजन बारी को आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हुई।
इस समस्या की जानकारी मिलते ही जिला प्रमुख कुंदन संखे ने सजना बारी के घर गए और उन्हें सांत्वना देते हुए। मदद का हाथ बढ़ाया और कहा आपको हमारी जहां भी जरूरत होगी आपको पूर्ण रूप से हमारा सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख कुंदन संखे सहित जिला संघटिका वैदेही वाढाण, पालघर विधानसभा क्षेत्र प्रमुख रवीभाऊ चौधरी, पालघर विधानसभा महिला संघटिका अंजली बारी, धाकटी डहाणू ग्रामपंचायतीचे सरपंच सुरेंद्र राबड, उपतालुका संघटिका योगिता वडे ,माजी नगरसेवक मनोहर संखे,शहर सचिव नरेश पाटील, सुधीर गावड उपस्थित हुए।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment