◾उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंद आवाज से गरजते हुए कहा पीओके भी जल्दी होगा भारत का हिस्सा..!"महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में है चोली-दामन का संबंध-सीएम योगी"

◾उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंद आवाज से गरजते हुए कहा पीओके भी जल्दी होगा भारत का हिस्सा..!

"महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में है चोली-दामन का संबंध-सीएम योगी"

पालघर..! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र राज्य के पांच चरणों में शनिवार को संपन्न आखिरी चुनाव प्रचार के घड़ी में स्टार प्रचारक के रुप में जिले के नालासोपारा प. के पास हजारों के तादाद में पहुंचे प्रवाशीयों की जनसभा को बड़े सहज तरिके से केन्द्र सरकार और 'मोदी की गारंटी' को लेकर जनता में सरकार के प्रति विश्वास पैदा करने की कोशिश की तो पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान के कब्जे में पड़ी अधिकृत कश्मीर को जल्दी ही भारत का हिस्सा बन जाने की बात भी दोहराई।
पालघर-22(अ.ज.)  लोकसभा क्षेत्र से महायुति के प्रत्याशी डा.हेमंत विष्णु सवरा के सर्मथन में आयोजित बड़ी जनसभा को तय समय से घंटों देरी से पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दवी स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज तथा महान क्रांतिकारी राघोजी भांगरे, श्रीकृष्णराव जी को नमन करते अपने उद्बोधन के शुरुआत की।
बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच चोली-दामन का संबंध समझाते हुए कई उदाहरण पेश किये। उन्होंने राम मंदिर को लेकर विपक्षियों के तंज और काशी के पश्चात भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा की ओर शुरु हुए प्रस्थान का जिक्र भी किया। नये भारत की संरचना के लिए मोदीजी के नेत्रृत्व में विकास की आसान होता रास्ता तथा देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में दिये जा रहे राशन की बात भी बताई।

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए दंगा रहित,भय मुक्त माफियाओं का सम्राज्य को नष्ट करने और उद्योग धंधों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करने वाला प्रदेश बनने के लिए हो रहे प्रयासों को  बताया।
आयोजित जनसभा में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले,पालघर के पालक मंत्री रविंद्र चव्हाण, सांसद राजेंद्र गावित, विधायक नितेश राणे,भाजपा नेत्री रानी द्विवेदी, लोकसभा प्रत्याशी डा.हेमंत विष्णु सवरा,लोकसभा समन्वयक नंदकुमार पाटील,प्रचार प्रमुख मनोज बारोट समेत अनेकानेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सतर्क इंडिया 
अखिलेश चौबे 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!