अमृत भारत स्टेशन योजना में पालघर हुआ शामिल..!◾उदघाटन समारोह में मोदी-मोदी के लगे नारे
अमृत भारत स्टेशन योजना में पालघर हुआ शामिल..! ◾उदघाटन समारोह में मोदी-मोदी के लगे नारे पालघर..! समूचे भारत में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में समाहित अत्याधुनिक बनाने का मास्टर प्लान से पालघर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन का भी सुरते-हाल बदलने का बारी आ गयी। आधुनिकीकरण को लेकर सोमवार 26,फरवरी को सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,केन्द्रीय रेलराज्य मंत्री राव साहेब दानवे पाटील व दर्शना जरदोश की प्रमुख उपस्थिति में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आँनलाईन विडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाई। स्टेशन के पास बने समारोह स्थल पर उदघाटन के पश्चात लगभग 15 मिनटों तक पुरा पंडाल गर्मजोशी से मोदी-मोदी के नारों से गु़ंजयमान रहा। बताया जा रहा है कि स्टेशनों के नवीनीकरण के तहद चरणबद्ध तरिके से सरकुलेटिंग एरिया, प्रतिक्षालय, टिकट काउंटर, शौचालय, लिफ्ट, एक्सलेटर, मुफ्त वाईफाई, साफ-सफाई, दिव्यांगो की सुविधाए, मल्टीमाँडल, सभी प्लेटफार्मों का रिनोवेशन, स्टेशन के बाहर पार्किंग की उचित सुविधा, नया ओवरब्रिज, यात्रियों की सही सुरक्षा, एक स...