माल समेत धरे गये चार अंतराज्यीय बदमाश, चोरी में प्रयुक्त वाहन और हथियार बरामद..!★ दिनदहाड़े फ्लैट में चोरी के मामले में एलसीबी को मिली कामयाबली।
माल समेत धरे गये चार अंतराज्यीय बदमाश, चोरी में प्रयुक्त वाहन और हथियार बरामद..!
★ दिनदहाड़े फ्लैट में चोरी के मामले में एलसीबी को मिली कामयाबली।
पालघर..! जिले के बोईसर व पालघर थानाक्षेत्र से दिनदहाड़े चोरी के बरदात में चार अंतराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तारी में स्थानीय अपराध शाखा को कामयाबी मिली है। अभियुक्तों द्वारा अपराध के कबूलनामे पर चोरी का माल एवं प्रयुक्त हथियार औजार की बरामदगी और पंजीकृत अभियोगों का सफल अनावरण की जानकारी पालघर के पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील ने मंगलवार, 13 फरवरी को दोपहर प्रेसवार्ता में दी है। आरोपियों के अन्य अपराधों में संलिप्तता व अपराधिक इतिहास की जांच बोईसर थाने के पीएसआई विठ्ठल माणिकेरी द्वारा की जा रही है। फरियादी द्वारा बोईसर थानाक्षेत्र के सरावली इलाके में शदावल इम्प्रेशन सोसायटी के बंद फ्लैट नं.404 बिल्डिंग नं.ई-03 से विगत बुधवार, 07 फरवरी को दोपहर बाद अज्ञात बदमाशों द्वारा मुख्य दरवाजे का सेफ्टी लाक तोड़कर बेडरूम के कपाट से नगदी एवं लाखों रुपये के जेवरात लुट लेने के दर्ज मामले को पुलिस अधिक्षक द्वारा शीघ्र अनावरण आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा को दिये गये निर्देश पर एलसीबी के पुलिस निरीक्षक अनिल विभूते के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक गणपत सुले के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने खबरीयों के हवाले से मिले पुख्ता सबूत के आधार चार आरोपियों को बोईसर से धर दबोचने के बाद चोरी की 3 बरदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों के उपर पालघर में चोरी के साथ दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर थाने में ब्रेजा मारुति कार चोरी का मामला दर्ज किया जाना सामने आया है। आरोपियों ने चोरी के वाहन के जरिए ही पालघर, बोईसर में घटना का अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने फर्जी नं. प्लेटे एवं 7,25000/-रुपये की कुल सामग्री बरामद की है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर व मेरठ के विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बताये गये है। पुलिस टीम गिरफ्तारी/बरामदगी वरिष्ठों की निगरानी में स्थानीय अपराध शाखा पालघर उप निरीक्षक गणपत सुले, पु.हवा. संतोष निकोले, दिलीप जनाठे, विजय ठाकुर, पु.ना. सा. कल्याण केंगार, पु.सि. वैभव जामदार, प्रशांत निकम एलसीबी टीम एवं सायबर सेल पालघर के प्रयास से संभव हुआ है।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment