महासंस्कृति महोत्सव से स्थानीय कलाकारों को मिलेगा उचित मंच।★शासन आपके द्वार अभियान से 2 करोड़ 60 लाख लोग लाभान्वित - मुख्यमंत्री शिंदे।★1 रुपये में फसल बीमा और विदेशी निवेश वाला देश का पहला राज्य।

महासंस्कृति महोत्सव से स्थानीय कलाकारों को मिलेगा उचित मंच।
★शासन आपके द्वार अभियान से 2 करोड़ 60 लाख लोग लाभान्वित - मुख्यमंत्री शिंदे।
★1 रुपये में फसल बीमा और विदेशी निवेश वाला देश का पहला राज्य।

पालघर..! राज्य में शासन आपके द्वार अभियान के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के जरिए 2 करोड़ 60 लोगों क़ो लाभान्वित किये जाने का दावा शनिवार,10 फरवरी को जिला मुख्यालय के समीप सिडको मैदान में आयोजित महासंस्कृति महोत्सव कार्यक्रम के उदघाटन के पश्चात मुख्मयंत्री एकनाथ शिंदे ने मंच से संबोधन में की।
विकासोन्मुखी योजनाओं से दिये जा रहे सहुलियतों की चर्चा करते मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण, लेक लड़की व राज्य परिवहन निगम की बसों में रियायती किराया और नमो किसान सम्मान योजना से 12 हजार किसानों को सब्सिडी,एक रुपये फसल बीमा देने के साथ विदेशी निवेश के लिए महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बुनियादी ढांचे की विकास की बात करते आगे कहा कि राज्य में बंद पड़ी सिंचाई परियोजनाओं को शरु करना और 22किमी. लंबे शिवडी -नावा शेवा ट्रांस हर्बर लिंक सागर सेतु का प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के हाथों उदघाटन पर्यावरण पूरक परियोजना है।इसी से संबंधित हमारे सांस्कृतिक संबंधों को उजागर करने वाली महासंस्कृति महोत्सव छत्रपति शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक वर्ष के अवसर पर राज्य में शुरु है।
राज्य में महासंस्कृति महोत्सव के माध्यम से संस्कृति के आदान-प्रदान,आजादी के दिवाने ज्ञात तथा अज्ञात क्रांतिकारी नायकों की वीरता को जिले के नागरिकों तक पहुंचाने जैसे कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों के अधिकारों को भविष्य में उचित मंच जरुर प्रदान करेंगा। सार्वजनिक निर्माण व जिला पालक मंत्री रविंद्र चव्हाण ने भी विचार प्रकट किये।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम,सांसद राजेंद्र गावित,विधायक रविंद्र फाटक, जिलाधिकारी गोविंद बोडके, सीईओ भानुदास पालवे,पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील, निवासी उप जिलाधिकारी सुभाष भागडे, संजीव जाधवर समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!