सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पालघर शिवसैनिको में हर्ष उल्लास बना माहौल..!
सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पालघर शिवसैनिको में हर्ष उल्लास बना माहौल..!
पालघर..! सर्वोच्च न्यायालय की ओर से गुरुवार को दिये गये सुप्रीम फैसले पर स्व. बालासाहेब के आर्शिवाद स्वरूप महराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) के पक्ष में दिये गये शिंदे सरकार को बने रहने की निर्णय का पर शिवसैनिको में हर्ष उल्लास माहौल में जश्न के रुप में मनाया गया।
पालघर जिला मुख्यालय के पास पांचबत्ती पर शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे द्वारा सुप्रीम कोर्ट से मिले शिंदे सरकार के पक्ष में फैसले के खुशी में आयोजित बड़ी जीत के जश्न में शिवसेना के सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल होकर भारी जल्लोष में नारेबाजी के बीच यहां उपस्थित सभी लोगों का मुँह मीठा कराते नजर आये।
शिवसेना की ओर से आयोजित खुशी के क्षण को एक दुसरे के साथ उल्लासपूर्ण माहौल में बाँटने के समय जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा वैदेही वाढाण भी शामिल रही।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment