पालघर: डहाणू-तलासरी में जिल्हाधिकारी डॉ. इंदु राणी जाखड की दौरा, किसानों व नागरिकों को दिलासा।

पालघर: डहाणू-तलासरी में जिल्हाधिकारी डॉ. इंदु राणी जाखड की दौरा, किसानों व नागरिकों को दिलासा।
अखिलेश चौबे 
पालघर। जिले में हुई हालिया अतिवृष्टि (भारी वर्षा) से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने सोमवार को डहाणू और तलासरी तालुका का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खेतों और घरों को हुए नुकसान का प्रत्यक्ष जायजा लिया तथा किसानों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत का आश्वासन दिया।
डहाणू तालुका के मौजे जामशेत गांव में जिलाधिकारी ने किसान पद्माकर रामचंद्र उमतोल के 3 एकड़ भात (धान) फसल, स्नेहल आनंत पोतदार के 12 एकड़ चिकू (चीकू) बागान और गुंगवाडा गांव के तुलसीदास रामचंद्र बारी की 0.80 एकड़ भात फसल के नुकसान का निरीक्षण किया। इसके अलावा, उन्होंने बाडापोखरण और गुंगवाडा गांव के अन्य किसानों तथा सरावली गांव के पाँच घरों का भी दौरा किया, जो अतिवृष्टि से प्रभावित हुए थे।
डॉ. जाखड़ ने इस दौरान बाबू महादू माच्छी की 2.5 एकड़ फसल के नुकसान का भी अवलोकन किया। वहीं, उन्होंने प्रभावित नागरिकों — रडका शीतल झिरवा, विजय गणेश यादव, नितीन शेख, इस्माईल शेख, बच्चू राजक, कमलेश माच्छी, पूजा माच्छी और कलावती तांडेल — से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि शासन द्वारा उन्हें शीघ्र राहत प्रदान की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सुनील कोळी, गटविकास अधिकारी श्रीमती पल्लवी सस्ते और तालुका कृषि अधिकारी अनिल नरगुलवार भी उपस्थित रहे।
इसके बाद जिलाधिकारी ने तलासरी तालुका का दौरा किया, जहां वडवली-ओझरपाड़ा क्षेत्र में हाल ही में आई अतिवृष्टि के कारण वारोली नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इससे स्थानीय नागरिकों के घरों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था तथा कई परिवारों को सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरित करना पड़ा था।
डॉ. जाखड़ ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की प्रत्यक्ष स्थिति का जायजा लिया, स्थानीय महिलाओं और किसानों से मुलाकात की और तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रभावित लोगों को शासन की ओर से राहत सामग्री, आर्थिक सहायता और आवश्यक मदद बिना देरी उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर तहसीलदार अमोल पाठक, गटविकास अधिकारी वैभव आफळे, तालुका कृषि अधिकारी रघु इभाड, पूर्व उपसभापति नंदू हाडळ, सरपंच प्रमोद ओझरे और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने कहा कि जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का संपूर्ण आकलन किया जा रहा है और प्रशासन पूरी तत्परता के साथ प्रभावितों को सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!