पालघर: जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: जबरी चोरी के आरोपी से 4.58 लाख का माल बरामद।
पालघर: जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: जबरी चोरी के आरोपी से 4.58 लाख का माल बरामद।
अखिलेश चौबे
पालघर। जिला पुलिस ने जबरी चोरी के दो बड़े मामलों को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 4 लाख 58 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों ही घटनाओं में आरोपियों ने बुजुर्गों को निशाना बनाकर उनके गले से सोने की चेन और बोरमाला जबरन छीनी थी।
घटना 26 अगस्त 2025 की है। रात करीब 8 बजकर 35 मिनट पर डहाणू आगार कॉटेज हॉस्पिटल के पास स्थित कैंटीन में 65 वर्षीय धनु अशोक पाटील चाय-नाश्ते की दुकान पर मौजूद थीं। उसी दौरान मोटरसाइकिल से आए एक अज्ञात युवक ने पानी की बोतल मांगी। महिला जब पानी देने लगीं तो आरोपी ने उनके गले में पहनी लगभग 25 ग्राम वजनी सोने की बोरमाला जबरन खींच ली और मोटरसाइकिल से फरार हो गया। इस मामले में डहाणू पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 137/2025 भादंवि की धारा 304(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
दूसरी घटना 24 मार्च 2025 की है। रात करीब 9 बजकर 55 मिनट पर रोहीदास काशीनाथ देव (55 वर्ष) अपनी स्कूटी टाटा स्टील कंपनी के गेट नंबर 4 के सामने पार्क कर रहे थे। तभी एक अज्ञात आरोपी ने उनके गले से करीब 20 ग्राम वजनी सोने की चैन जबरदस्ती छीन ली और मौके से फरार हो गया। इस संबंध में बोईसर पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 148/2025 भादंवि की धारा 304(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया।
दोनों ही वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पालघर के पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख ने स्थानीय अपराध शाखा पालघर और डहाणू पुलिस थाने के अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष टीमें गठित कीं। पुलिस ने तकनीकी मदद और मुखबिरों की जानकारी के आधार पर जांच तेज की।
तफ्तीश के दौरान पुलिस ने बोईसर दांडीपाड़ा निवासी और वर्तमान में सरावली (तालुका व जिला पालघर) में रहने वाले 22 वर्षीय दिपेश सुरेश पटेल को 22 सितंबर 2025 को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने दोनों ही घटनाओं को अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम देने की बात कबूल की।
हैडलाइन
आरोपी से पुलिस ने जबरन छीने गए गहनों और वाहन को बरामद किया है। बरामदगी में 1,95,500 रुपये मूल्य की सोने की बोरमाला, 1,72,500 रुपये मूल्य की सोने की चैन और 90,000 रुपये मूल्य की पल्सर मोटरसाइकिल (क्र. एमएच-48/डीएन-2808) शामिल है। कुल मिलाकर पुलिस ने लगभग 4,58,000 रुपये का ऐवज अपने कब्जे में लिया है।
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, उप विभागीय पुलिस अधिकारी बोईसर विभाग विकास नाईक, उप विभागीय पुलिस अधिकारी डहाणू विभाग अंकिता कणसे, पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील, पुलिस निरीक्षक किरण पवार, पोउपनि/ रविंद्र वानखेडे, पोउपनि/ गोरखनाथ राठोड, पोहवा/ कैलास पाटील, पोहवा/ दिनेश गायकवाड, पोअमं/ महेश अवतार, तथा स्थानीय गुन्हे शाखा पालघर व डहाणू पुलिस थाने की टीम का विशेष योगदान रहा।
इनकी सतर्कता और अथक प्रयासों से दोनों ही गंभीर वारदातों का खुलासा संभव हो पाया। फिलहाल मामले की आगे की जांच पोउपनि/ दिनेश आघाव के मार्गदर्शन में जारी है।
पालघर पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में जबरी चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है और आमजन ने राहत की सांस ली है।
Comments
Post a Comment