पालघर: जिला पुलिस की बड़ी सफलता – तलासरी पुलिस ने 27 लाख की चोरी का माल 100% किया बरामद।
पालघर: जिला पुलिस की बड़ी सफलता – तलासरी पुलिस ने 27 लाख की चोरी का माल 100% किया बरामद।
अखिलेश चौबे
पालघर। जिले के तलासरी पुलिस थाने की सीमा में हुई बड़ी चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने महज दो दिनों में कर दिखाया है। पुलिस ने चोरी गया 27 लाख रुपये का मुद्देमाल 100 प्रतिशत बरामद कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
25 सितंबर 2025 की सुबह 8 बजे से 26 सितंबर 2025 की सुबह 10.30 बजे के बीच सावरोली, तालुका तलासरी, जिला पालघर स्थित श्रीनाथ इंडस्ट्रियल एस्टेट के प्लॉट नंबर 89, 97 से 100 में चोरी की वारदात हुई। कंपनी के गोडाउन में वॉचमैन के रूप में कार्यरत जोतिन ओमकार सिंह, रा. प्लॉट नं. 136/10, दुकान नं. 4, जी.आय.डी.सी. वापी, ने शटर तोड़कर गोडाउन से लगभग 27 लाख रुपये मूल्य के मोटर पंप और अलग-अलग आकार एवं लंबाई की केबलें चोरी कर लीं।
इस मामले में तलासरी पुलिस थाने में गु.र. नं. 230/2025, भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 331(3) और 331(4) के तहत 28 सितंबर 2025 को अपराध दर्ज किया गया।
गुप्त जानकारी और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तलासरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 सितंबर 2025 को दो व्यक्तियों को अंधेरी पूर्व, मुंबई से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं परवेज आलम जाफर अली खान, अक्रम अली अनवर अली दोनों आरोपियों से वाहन समेत चोरी गया पूरा मुद्देमाल बरामद कर लिया गया।
इस पूरे प्रकरण की आगे की जांच पोउपनि अमोल चिंधे, नियुक्त तलासरी पुलिस थाना कर रहे हैं। इस पूरी सफलता में पुलिस अधीक्षक पालघर यतिश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक पालघर विनायक नरळे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी डहाणू विभाग अंकिता कणसे, पुलिस निरीक्षक अजय गोरड, पोउपनि अमोल चिंधे, पोउपनि विकास दरगुडे, सपोउपनि हिरामण खोटरे तथा पोअं/160 योगेश मुंढे का विशेष योगदान रहा।
तलासरी पुलिस थाने की इस त्वरित कार्रवाई ने चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर दिया। कुल 27 लाख रुपये का मुद्देमाल मात्र दो दिनों में बरामद कर पुलिस ने अपनी दक्षता और सतर्कता का प्रमाण दिया है। यह कामगिरी पालघर पुलिस दल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
Comments
Post a Comment