नवी मुंबई: मुंबई मेट्रो और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते लोकार्पण, भारत के विकास को नई उड़ान।देश के इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और स्वदेशी अभियान को नई दिशा

नवी मुंबई: मुंबई मेट्रो और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते लोकार्पण, भारत के विकास को नई उड़ान।
देश के इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और स्वदेशी अभियान को नई दिशा 

अखिलेश चौबे 
नवी मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के दो बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं — नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण और मुंबई मेट्रो लाइन-3 (आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक) — का उद्घाटन किया। साथ ही, देश के पहले एकीकृत कॉमन मोबिलिटी ऐप ‘मुंबई वन’ तथा राज्य के 419 आईटीआई और 141 तकनीकी संस्थानों में 2,506 नई अल्पावधि रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन केवल परियोजनाओं के उद्घाटन का नहीं, बल्कि विकसित भारत की दिशा में भारत के आत्मविश्वासपूर्ण कदमों का प्रतीक है।

कार्यक्रम में राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू, केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ, केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले, विधानसभा अध्यक्ष एड. राहुल नार्वेकर, जापान के राजदूत ओनू केईची, वन मंत्री गणेश नाईक, सांस्कृतिक कार्य मंत्री एड. आशिष शेलार, कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवोन्मेष मंत्री मंगल प्रभात लोढा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, सांसद श्रीरंग बारणे, सुनील तटकरे, नरेश म्हस्के, धैर्यशील पाटील, विधायक रविंद्र चव्हाण, अमित साटम, प्रशांत ठाकुर, महेश बालदी, विक्रांत पाटील, मंदाताई म्हात्रे तथा अदानी समूह के चेयरमैन गौतम अदानी समेत अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री मोदी बोले — “यह केवल हवाई अड्डा नहीं, भारत की नई रफ्तार का प्रतीक है”
मराठी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और लोकनेता दि. बा. पाटिल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने किसानों और समाज के लिए जो सेवा की, वह प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा केवल एक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि महाराष्ट्र और भारत की आर्थिक शक्ति का नया इंजन है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हवाई अड्डा कमल के आकार में डिजाइन किया गया है, जो भारतीय संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक है। इससे न केवल मुंबई और नवी मुंबई क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि राज्य के किसान, लघु उद्योग और निर्यातक सीधे यूरोप, मध्य पूर्व और वैश्विक बाजारों से जुड़ सकेंगे। इससे फलों, सब्जियों और मत्स्य उत्पादों की निर्यात क्षमता बढ़ेगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
उन्होंने बताया कि 2014 में देश में केवल 74 हवाई अड्डे थे, जो अब बढ़कर 160 से अधिक हो गए हैं। भारत अब विश्व का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार बन चुका है। “उड़ान” योजना के तहत लाखों आम नागरिकों ने पहली बार हवाई यात्रा का अनुभव किया है। वर्तमान में विमान निर्माता कंपनियों के पास 1,000 से अधिक नए विमानों की मांग लंबित है, जिससे पायलट, इंजीनियर, केबिन क्रू और एमआरओ सेक्टर में हजारों रोजगार अवसर बनेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जल्द ही एशिया का “एमआरओ हब” बनेगा।
मुंबई मेट्रो-3: आधुनिक भारत की गतिशीलता का प्रतीक
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुंबई मेट्रो-3 के माध्यम से देश की आर्थिक राजधानी को आधुनिक परिवहन सुविधा मिली है। यह भारत की पहली पूर्णतः भूमिगत मेट्रो लाइन है, जिससे लाखों यात्रियों का सफर अब 30 से 40 मिनट में पूरा होगा। पहले जहां दो से ढाई घंटे लगते थे, अब मुंबईकरों को तेज, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट में जापान सरकार और ‘जायका’ संस्थान का अहम योगदान रहा है।
“मुंबई वन” ऐप से एक राष्ट्र, एक मोबिलिटी का सपना साकार
‘मुंबई वन’ ऐप के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पहल ‘एक राष्ट्र, एक मोबिलिटी’ की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके माध्यम से लोकल ट्रेन, मेट्रो, बस और वॉटर टैक्सी की टिकट एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों का समय और धन दोनों की बचत होगी और मुंबई की यातायात व्यवस्था और अधिक सुगम बनेगी।
रोजगार और कौशल विकास पर फोकस
प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम सेतु योजना के अंतर्गत देशभर के आईटीआई संस्थानों को उद्योग जगत से जोड़ा जा रहा है। 7,000 करोड़ रुपये की इस योजना के तहत ड्रोन, रोबोटिक्स, ग्रीन हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य के सैकड़ों तकनीकी संस्थानों में ऐसे ही अत्याधुनिक कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बोले — “नवी मुंबई एयरपोर्ट महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था का नया इंजन”
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह दिन महाराष्ट्र की “स्वप्नपूर्ति” का दिन है। 1990 के दशक में संकल्पित यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “प्रगति” पहल के तहत गति पकड़ सका। अब यह हवाई अड्डा हर साल 9 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा। उन्होंने कहा कि अटल सेतु, भूमिगत मेट्रो और बढ़वण बंदर जैसे प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के विकास की गति को दोगुना कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बढ़वण बंदर में देश का पहला ऑफशोर एयरपोर्ट और “चौथी मुंबई” विकसित की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है।

एकनाथ शिंदे बोले — “नवी मुंबई आत्मनिर्भर भारत के विश्वास का प्रतीक”उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नवी मुंबई केवल एक हवाई अड्डा नहीं, बल्कि नए भारत पर महाराष्ट्र के विश्वास का प्रतीक है। 2014 में देश में 74 हवाई अड्डे थे, जो अब 150 हो चुके हैं और 2030 तक 220 करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे लंबी भूमिगत मेट्रो लाइन का लोकार्पण महाराष्ट्र के लिए गौरव का विषय है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों को अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 33,565 करोड़ रुपये की सहायता मिली है, और राज्य सरकार ने 32 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया है ताकि “किसानों की दिवाली काली न हो।”

◾उपमुख्यमंत्री अजित पवार बोले — “व्यापार, निवेश और पर्यटन के नए अवसर खुलेंगे”
अजित पवार ने कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा महाराष्ट्र और देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा। इससे व्यापार, निवेश और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुंबई मेट्रो-3 लाइन का लोकार्पण मुंबईकरों के लिए राहत लेकर आया है, जिससे उत्तर, पश्चिम और दक्षिण मुंबई आपस में सिर्फ एक घंटे में जुड़ सकेंगे।
उन्होंने कहा कि “मुंबई वन” ऐप मुंबईकरों के लिए यात्रा को सरल, सुसंगठित और स्मार्ट बनाएगा, जबकि नए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त करेंगे।

◾केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू बोले — “भारत के उड्डयन क्षेत्र को नई गति”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। 2014 के बाद मुंबई हवाई अड्डे की यात्री संख्या में भारी वृद्धि हुई है और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 190 से बढ़कर 260 हो गई हैं। 100 अरब रुपये की लागत से बने इस हवाई अड्डे से 2 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह सार्वजनिक-निजी भागीदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

◾केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ बोले — “आम नागरिकों को सुलभ हवाई यात्रा उपलब्ध होगी”
केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ ने कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आम नागरिकों को सुलभ और किफायती हवाई यात्रा प्रदान करेगा। केंद्र सरकार की ठोस नीतियों और सहयोग से महाराष्ट्र के कई विकास प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे हुए हैं, जो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल तोरण के माध्यम से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और टर्मिनल भवन की 3D संरचना का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हवाई अड्डे की प्रतिकृति भेंट की, जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शिवकर बापूजी तलपदे द्वारा उड़ाए गए पहले विमान की प्रतिकृति भेंट कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। अदानी समूह के चेयरमैन गौतम अदानी ने भी हवाई अड्डे का प्रतीक चिन्ह प्रस्तुत किया।
यह अवसर केवल परियोजनाओं के लोकार्पण का नहीं, बल्कि भारत के आत्मनिर्भर और विकसित भविष्य की दिशा में ठोस कदम का प्रतीक बन गया — जहाँ से भारत के विकास की नई उड़ान शुरू हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!