पालघर: जिले में तंबाकू तस्करी का भंडाफोड़, ₹23.53 लाख का माल जब्त।
पालघर: जिले में तंबाकू तस्करी का भंडाफोड़, ₹23.53 लाख का माल जब्त।
अखिलेश चौबे
पालघर। जिले में अवैध धंधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख द्वारा सभी थाना प्रभारियों और स्थानिक गुन्हे शाखा, पालघर को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत 4 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तंबाकूजन्य पदार्थ की खेप जब्त की, जिसकी कुल कीमत ₹23,53,488 बताई जा रही है।
स्थानिक गुन्हे शाखा, पालघर की टीम को यह सूचना मिली थी कि एक टाटा इंट्रा पिकअप वाहन (क्रमांक MH04-MH-5853) से गुजरात राज्य से मुंबई की ओर अवैध रूप से गुटखे की खेप लाई जा रही है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर, मुंबई की ओर जाने वाली दिशा में चिल्लार फाटा, मनोर क्षेत्र में सघन निगरानी और सापळा बिछाया।
थोड़ी ही देर बाद वही संदिग्ध पिकअप वाहन दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को रोककर चालक से नाम-पता पूछा, जिसने अपना नाम मोहम्मद इब्रान मोहम्मद रुस्तुम अंसारी (आयु 30 वर्ष) बताया। वह मूल रूप से ग्राम मिरपुर, थाना लाइनबाजार, जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश) का निवासी है और वर्तमान में भिवंडी (जिला ठाणे) में रह रहा था।
जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित तंबाकूजन्य पदार्थ — सुगंधित पान मसाला का भारी जखीरा मिला। बरामद खेप की बाजार कीमत ₹17,53,488 आँकी गई है। यह माल अहमदाबाद (गुजरात) से भरकर नावा शेवा (मुंबई) की ओर अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन सहित कुल ₹23,53,488 मूल्य का मुद्देमाल जब्त कर लिया।
इस मामले में आरोपी चालक मोहम्मद इब्रान मोहम्मद रुस्तुम अंसारी के खिलाफ मनोर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 270/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 123, 223, 274, 275 तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत नियम 26(2), 27, 23, 26(2)(4), 30(2)(अ) एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक (प्रतिबंध और बिक्री पर रोक) विनियम 2011 की धाराएँ 2, 3, 4 तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक (खाद्य उत्पाद मानक और खाद्य योजक) विनियम 2011 की धाराएँ 3, 1, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच पोलीस उपनिरीक्षक रविंद्र वानखेडे द्वारा की जा रही है।
यह कार्रवाई पोलीस अधीक्षक यतिश देशमुख और अपर पोलीस अधीक्षक विनायक नरळे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील, उपनिरीक्षक रोहित खोत, सहायक पुलिस कर्मी संजय धांगडा, कल्याण केंगार, तथा संदीप राजगुरे की टीम ने संयुक्त रूप से की।
पालघर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को जिले में अवैध तंबाकू व्यापार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
Comments
Post a Comment