पालघर: जिलास्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता उत्साहपूर्वक सम्पन्न।

पालघर: जिलास्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता उत्साहपूर्वक सम्पन्न।

अखिलेश चौबे 
पालघर। जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय एवं जिला क्रीड़ा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में, सम्राट अकादमी तथा मोरे अकादमी के सहयोग से जिला क्रीड़ा संकुल में शालेय जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 14, 17 और 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़के और लड़कियों की टीम तथा व्यक्तिगत मुकाबलों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले खेले। खिलाड़ियों की प्रतिभा और जज़्बे ने यह सिद्ध किया कि उनमें भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने की अपार क्षमता है।
लड़कियों की प्रतियोगिता में टीम वर्ग में अंडर-14 में आनंद आश्रम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरा स्थान AECS – 2 और तीसरा AECS – 1 को मिला। अंडर-17 टीम वर्ग में सुंदरम की टीम विजेता रही, AECS – 1 उपविजेता बनी और तीसरे स्थान पर सेंट मैरी रही। व्यक्तिगत वर्ग में अंडर-14 में आध्या राऊल (AECS – 3) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अर्चना (विराज) दूसरे और देवयांशी (विराज) तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर-17 व्यक्तिगत वर्ग में प्राची वाघमारे (AECS – 1) विजेता बनीं, जबकि चिन्मयी पाटील (विराज) द्वितीय और कस्तुरी शिंदे (भगिनी समाज) तृतीय स्थान पर रहीं।
लड़कों की प्रतियोगिता में टीम वर्ग में अंडर-14 में AECS – 2 ने पहला स्थान प्राप्त किया, AECS – 3 दूसरे और एचएमपी दहानू तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 टीम वर्ग में AECS – 3 ने बाज़ी मारी, ट्विंकल स्टार दूसरे और विराज तीसरे स्थान पर रहे। व्यक्तिगत वर्ग में अंडर-14 में हर्ष वरहाड़ी (विराज) ने प्रथम स्थान जीता, कृतिश शेट्टी (ट्विंकल स्टार) दूसरे और चैतन्य पाटील (भगिनी समाज) तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 व्यक्तिगत वर्ग में सचिन माने (AECS – 1) ने पहला स्थान प्राप्त किया, मानस पाटील (ट्विंकल स्टार) दूसरे और मंथन पांचाल (भगिनी समाज) तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन और मार्गदर्शन अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विजयी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप ट्रॉफी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. निलेश राऊत द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर सुहास व्हनमाने, गिरीश इर्नाक, अमृत घाडगे, मयुर पाटील एवं प्रीतेश पाटील सहित सम्राट बैडमिंटन एंड इंडोर स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष भीमराव गवई, सचिव एवं प्रशिक्षक निशांत गवई, खेल प्रेमी और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता के आयोजन से जिले के विद्यालय स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ। पालघर जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय की इस पहल से ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच मिला है, जो भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने के लिए निस्संदेह प्रेरणादायी सिद्ध होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!