पालघर: पालकमंत्री गणेश नाईक ने किया खेतों का दौरा, कहा — सरकार हर हाल में किसानों के साथ खड़ी है।

पालघर: पालकमंत्री गणेश नाईक ने किया खेतों का दौरा, कहा — सरकार हर हाल में किसानों के साथ खड़ी है।



अखिलेश चौबे
पालघर।
महाराष्ट्र के वन मंत्री तथा पालघर जिले के पालकमंत्री गणेश नाईक ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने शनिवार को डहाणू और तलासरी तालुकों के विभिन्न गांवों में जाकर अतिवृष्टि से प्रभावित खेतों और फसलों की प्रत्यक्ष रूप से स्थिति का जायज़ा लिया।
सितंबर के अंतिम सप्ताह में हुई भारी वर्षा के कारण पालघर जिले के डहाणू और तलासरी तालुकों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
विशेष रूप से धान (भात) की फसल कटाई के लिए तैयार थी, तभी हुई मुसलाधार बारिश से फसलें खेतों में गिर गईं। अधिक नमी के कारण धान में अंकुर (मोड) आने से किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।
इस पृष्ठभूमि में पालकमंत्री गणेश नाईक, सांसद डॉ. हेमंत सवरा और विधायक राजेंद्र गावित ने शनिवार को डहाणू तालुका के विभिन्न गांवों में जाकर नुकसान का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरे में जिल्हाधिकारी डॉ. इंदु राणी जाखड, जिल्हा परिषदे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज रानडे, जिल्हा अधीक्षक कृषी अधिकारी निलेश भागेश्वर, डहाणू तहसीलदार सुनील कोळी, तलासरी तहसीलदार अमोल पाठक, गटविकास अधिकारी पल्लवी सस्ते, उपविभागीय कृषी अधिकारी तरुणकुमार वैती, तथा तालुका कृषी अधिकारी अनिल नरगुलवार सहित जिल्हा प्रशासन के अनेक अधिकारी और स्थानीय किसान उपस्थित थे।
पालकमंत्री गणेश नाईक ने अपने निरीक्षण की शुरुआत डहाणू तालुक्यातील पोखरण गांव से की, जहाँ उन्होंने किसान दत्तात्रय पाटील के खेत पर जाकर धान की क्षति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचनामा (नुकसान का मूल्यांकन रिपोर्ट) तत्काल पूरा कर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाए, ताकि राहत कार्यों में देरी न हो।
इसके बाद पालकमंत्री नाईक ने डहाणू तालुक्यातील जामशेत गांव में स्नेहल अनंत पोद्दार के 12 एकड़ क्षेत्र में फैली चिकू बाग का दौरा किया।
निरीक्षण में यह पाया गया कि अतिवृष्टि के कारण बागों में फूलग़ल (फूलों का झड़ना) और फलग़ल (फलों का गिरना) हुआ है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
पालकमंत्री गणेश नाईक ने मौके पर स्थिति की जानकारी लेकर किसानों को भरोसा दिलाया कि शासन उनके साथ है और उन्हें नुकसान के अनुसार उचित आर्थिक सहायता दी जाएगी।
दौरे के अंतिम चरण में पालकमंत्री गणेश नाईक तलासरी तालुक्यातील मौजे-वडवली-ओझरपाडा क्षेत्र पहुँचे। यहाँ उन्होंने पूर (बाढ़) से प्रभावित घरों और खेतों का निरीक्षण किया।
28 सितंबर को हुई अतिवृष्टि के दौरान वारोळी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई घरों में पानी घुस गया था, जिसके चलते स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित स्थलों पर थलांतरीत (स्थानांतरित) करना पड़ा था।
पालकमंत्री ने मौके पर उपस्थित नागरिकों और किसानों से संवाद साधा, उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि शासन आपदाग्रस्तों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगा।
किसानों को मिलेगा त्वरित राहत
निरीक्षण के दौरान गणेश नाईक ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है, वहाँ पंचनामा प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर प्रभावित किसानों को राहत राशि का वितरण प्राथमिकता से किया जाए।
पालकमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य शासन का उद्देश्य है कि कोई भी किसान प्राकृतिक आपदा के कारण आर्थिक रूप से टूटे नहीं। सभी प्रभावित परिवारों को शासन की ओर से त्वरित राहत दी जाएगी।

अंत में पालकमंत्री गणेश नाईक ने कहा,
> “किसान ही महाराष्ट्र की आत्मा हैं। सरकार हर संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी रहेगी और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।”

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!