पालघर: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य विकास की तेज़ रफ्तार पर: पालकमंत्री गणेश नाईक।
पालघर: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य विकास की तेज़ रफ्तार पर: पालकमंत्री गणेश नाईक।
अखिलेश चौबे
पालघर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार पूरी गति से आगे बढ़ रही है। शासन और प्रशासन के सशक्त समन्वय के चलते जिला भी तीव्र विकास की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। यह बात राज्य के वन मंत्री तथा पालघर जिले के पालकमंत्री गणेश नाईक ने कही।
वे जिले में आयोजित रोजगार मेळावा और सेवा पंधरवडा उपक्रम के समापन समारोह तथा अनुकंपा गट के अंतर्गत पात्र उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद डॉ. हेमंत सवरा, विधायक राजेंद्र गावित, जिल्हाधिकारी डॉ. इंदु राणी जाखड, वसई-विरार महानगरपालिका आयुक्त मनोज सूर्यवंशी, जिल्हा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज रानडे, पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख, जव्हार प्रकल्प अधिकारी डॉ. अपूर्वा बासुर, अपर जिल्हाधिकारी भाऊसाहेब फटांगरे, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र शिंदे, अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाडे, निवासी उपजिल्हाधिकारी सुभाष भागडे, उपजिल्हाधिकारी रणजीत देसाई सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
◾“सेवा पंधरवडा” अभियान से लेकर रोजगार सृजन तक
पालकमंत्री गणेश नाईक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में ‘सेवा पंधरवडा’ अभियान का आयोजन किया गया था। इस अवधि में राज्य सरकार द्वारा अनेक जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया।
इसी दौरान, अनुकंपा तत्त्व पर वर्षों से लंबित नियुक्तियों के मामलों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वयं पहल की और हजारों पात्र उम्मीदवारों को न्याय दिलाने का कार्य किया। पालकमंत्री गणेश नाईक ने कहा कि हाल ही में हुई मंत्रिमंडल बैठक में राज्यभर में लगभग 15,000 लोगों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि, “यह निर्णय शासन की संवेदनशीलता और जनहित के प्रति समर्पण का प्रमाण है।”
कार्यक्रम के दौरान गणेश नाईक ने राज्य सरकार की वरिष्ठ सचिव व्ही. राधा के कार्य की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “सचिव व्ही. राधा ने इस उपक्रम के लिए अत्यंत गहराई से और तीव्र गति से कार्य किया है। वे एक सत्यनिष्ठ और कार्यक्षम अधिकारी हैं। ऐसे ईमानदार अधिकारियों के कारण ही प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास मजबूत होता है।”
◾आदिवासी विकास के लिए विशेष पहल
पालकमंत्री ने आगे कहा कि पालघर जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है और आदिवासियों को वन अधिकार पट्टे देने में यह जिला पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। वन विभाग के माध्यम से आदिवासी समाज को बांबू पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, “इन पौधों की खेती से ‘सेवा विवेक’ संस्था के सहयोग से स्थानीय लोगों को कृषि से जुड़े वैकल्पिक रोजगार प्राप्त होंगे।”
पालकमंत्री गणेश नाईक ने बताया कि समुद्र तटीय गांव — सातपाटी, माहीम और केळवा बंदर का सर्वेक्षण अब गूगल मैपिंग तकनीक से किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “इससे गांवों के घर मालिकों को अपनी जमीन की सटीक माप और स्वामित्व अधिकारों का प्रमाण प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।”
◾शासन की गति बढ़ाने के लिए “150 दिन अभियान”
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा प्रारंभ किया गया “100 दिन का अभियान” अब “150 दिन के अभियान” में परिवर्तित कर दिया गया है, जिसकी अवधि 26 जनवरी 2026 तक बढ़ाई गई है। पालकमंत्री नाईक ने कहा कि इस निर्णय से शासकीय कार्य अधिक तेज़ और प्रभावी ढंग से पूरे होंगे।
पालकमंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि पालघर तहसील कार्यालय के दिवंगत शिपाई रूपेश पाटील की पत्नी को अनुकंपा के आधार पर मात्र 47वें दिन नियुक्ति प्रदान की गई। उन्होंने कहा, “यह इस बात का प्रमाण है कि वर्तमान सरकार जनता की भावनाओं को समझते हुए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।”
अंत में पालकमंत्री गणेश नाईक ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र एक नई ऊर्जा और गति के साथ आगे बढ़ रहा है। शासन, प्रशासन और जनता के समन्वय से राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पालघर जिला भी आने वाले समय में राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल होगा।
Comments
Post a Comment