पालघर: जिले के दौरे पर आएंगे मंत्री गणेश नाईक, करेंगे अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण।

पालघर: जिले के दौरे पर आएंगे मंत्री गणेश नाईक, करेंगे अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण।

अखिलेश चौबे
पालघर। महाराष्ट्र सरकार के वन मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री गणेश नाईक आज, शनिवार 4 अक्टूबर को नवी मुंबई से पालघर जिले के दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरे के दौरान वे प्रशासनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और साथ ही अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।
दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गणेश नाईक आज सुबह 7 बजे नवी मुंबई के बालाजी गार्डन से मोटारी द्वारा रवाना होंगे। लगभग 10 बजे वे जिल्हाधिकारी कार्यालय, पालघर पहुंचेंगे, जहां जिला प्रशासन की ओर से उनका स्वागत एवं आगमन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके उपरांत सुबह 10:30 बजे जिल्हाधिकारी कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम रखा गया है। इसमें अनुकंपा तत्वावरील नियुक्ति तथा MPSC परीक्षा द्वारा चयनित उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर मंत्री गणेश नाईक युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
इसके बाद दोपहर 12:30 बजे मंत्री गणेश नाईक मोटारी द्वारा डहाणू और तलासरी तालुकों के दौरे पर निकलेंगे। इन क्षेत्रों में हाल ही में हुई अतिवृष्टि के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। मंत्री यहां जाकर नुकसानग्रस्त भागों का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेंगे और प्रभावित नागरिकों की स्थिति का जायज़ा लेंगे।
कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात मंत्री गणेश नाईक नवी मुंबई स्थित कोपरखैरणे के बालाजी गार्डन लौटेंगे।
मंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरे से जिले में राहत कार्यों को गति मिलेगी और प्रभावित नागरिकों की समस्याओं पर ठोस निर्णय लिए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!