पालघर: सेवा पखवाड़ा के अवसर पर जिले में विविध विकास उपक्रमों की शुरुआत।

पालघर: सेवा पखवाड़ा के अवसर पर जिले में विविध विकास उपक्रमों की शुरुआत।

अखिलेश चौबे 
पालघर। महाराष्ट्र शासन द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज राजस्व अभियान के अंतर्गत आयोजित “सेवा पखवाड़ा” अवसर पर पालघर जिले के वाडा तहसील के कंचाड ग्राम स्थित जिला परिषद विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले में अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्यों और योजनाओं का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में सांसद डॉ. हेमंत सवरा, विधायक हरिश्चंद्र भोये, विभागीय आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी, जिलाधिकारी डॉ. इंदू रानी जाखड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज रानडे तथा अतिरिक्त जिलाधिकारी भाऊसाहेब फटांगरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मान्यवरों ने उपस्थित नागरिकों से संवाद साधा और शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने का संकल्प व्यक्त किया।

🔹 सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित प्रमुख उपक्रम
1. आदि कर्मयोगी सेवा केंद्र का उद्घाटन
कंचाड ग्राम में नव स्थापित आदि कर्मयोगी सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध होगा।
2. हक्‍कपत्र वितरण
पात्र परिवारों को अतिक्रमित आवासीय भूखंडों के वैध स्वामित्व अधिकार पत्र प्रदान किए गए। इस कदम से अनेक नागरिकों को अपने घर और जमीन पर कानूनी अधिकार प्राप्त हुआ।
3. विद्यालय में नामांकन अभियान
“शाला तिथे दाखला अभियान” के अंतर्गत विद्यार्थियों को नामांकन प्रमाणपत्र सौंपे गए। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और सभी के लिए शिक्षा सुलभ बनाना है।
4. नवीन घरकुल निर्माण और सड़क सीमांकन का निरीक्षण
मान्यवरों ने नए आवास निर्माण कार्यों तथा सड़कों के सीमांकन का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
5. किसानों से संवाद
अंभई ग्राम में खेत मार्ग के सीमांकन कार्य की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मान्यवरों ने किसानों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएँ सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।
6. प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत गृहप्रवेश
कातकरी समाज के लिए नव-निर्मित घरों का गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। मान्यवरों ने इसमें सहभाग लेकर कातकरी समाज के लोगों से स्नेहपूर्ण संवाद किया और उन्हें योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
7. महिला स्वयंसहायता समूहों की प्रदर्शनी
हमरापुर ग्राम में समृद्ध पंचायत राज अभियान के तहत महिला बचत समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मान्यवरों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और महिलाओं के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला समूह केवल आत्मनिर्भरता ही नहीं, बल्कि समाज में प्रेरणा का स्रोत भी हैं।

सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने कहा कि “सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि शासन की योजनाओं को जनता तक सीधे पहुँचाने का माध्यम है।”
विधायक हरिश्चंद्र भोये ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, आवास और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
विभागीय आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने कहा कि “ग्राम विकास की नींव मजबूत करना शासन की प्राथमिकता है और सेवा पखवाड़ा इसी दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।”
जिलाधिकारी डॉ. इंदू रानी जाखड़ ने जिले में चल रहे विभिन्न विकास उपक्रमों की जानकारी दी और नागरिकों से अपील की कि वे योजनाओं के बारे में जागरूक हों तथा उनका लाभ अवश्य उठाएँ।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज रानडे और अतिरिक्त जिलाधिकारी भाऊसाहेब फटांगरे ने भी नागरिकों को मार्गदर्शन देते हुए योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुँच सुनिश्चित करने पर बल दिया।
कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि पालघर जिले में शिक्षा, आवास, बुनियादी ढाँचा और ग्राम विकास क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। इन उपक्रमों से न केवल पायाभूत सुविधाएँ सुदृढ़ होंगी बल्कि समाज के वंचित वर्गों के जीवन स्तर में भी सुधार होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!