पालघर: जिला में ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ की आढावा बैठक संपन्न।
पालघर: जिला में ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ की आढावा बैठक संपन्न।
अखिलेश चौबे
पालघर। जिल्हाधिकारी कार्यालय, पालघर में सोमवार को ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ की आढावा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिल्हाधिकारी डॉ. इंदू रानी जाखड़, जनजातीय कार्य मंत्रालय (MoTA) की संचालिका दिपाली मासीरकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज राणे तथा पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक से पहले संचालिका दिपाली मासीरकर ने डहाणू तालुका के धानिवरी गांव में आयोजित ग्रामसभा में सहभाग लिया। इसके बाद उन्होंने रणकोळ में अभिभावकों के लिए आयोजित साक्षरता और आर्थिक साक्षरता कार्यक्रम में भी उपस्थित होकर लोगों को संबोधित किया।
इसके उपरांत जिल्हाधिकारी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के अंतर्गत जिले में चल रहे विभिन्न कार्यों का आढावा लिया गया। इस अवसर पर प्रकल्प अधिकारी तथा सहायक जिल्हाधिकारी डॉ. अपूर्वा बासुर ने अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से दी। जिले के विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उनकी सफलता की कहानियों का भी सादरीकरण किया गया।
बैठक में डहाणू के प्रकल्प अधिकारी विशाल खत्री, निवासी उपजिल्हाधिकारी सुभाष भागडे, उपजिल्हाधिकारी विजया जाधव, उपजिल्हाधिकारी रणजीत देसाई, जिला नियोजन अधिकारी प्रशांत भामरे सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अभियान की विशेषता यह रही कि बैठक में पालघर की स्थानीय संस्कृति और जीवनशैली को प्रसारित करने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी आमंत्रित किया गया। उन्हें ‘चैंपियंस ऑफ पालघर’ के रूप में सम्मानित किया गया। आगे चलकर इन्हीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के माध्यम से जिला प्रशासन तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न उपक्रमों और आदर्श कार्यप्रणालियों की जनजागृति की जाएगी।
Comments
Post a Comment