पालघर: जिले में मूसलधार बारिश से नंदगांव-मुरबे मार्ग बाधित, सचिन पिंपळे ने युवा सेना के साथ संभाली कमान।

पालघर: जिले में मूसलधार बारिश से नंदगांव-मुरबे मार्ग बाधित, सचिन पिंपळे ने युवा सेना के साथ संभाली कमान।

अखिलेश चौबे 
पालघर। मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के जिलों में 28, 29 और 30 सितम्बर को भारी बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी में पालघर जिला भी शामिल है। प्रशासन ने पहले ही नागरिकों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की थी।
इसी बीच रविवार को पालघर जिले के नंदगांव-मुरबे-आलेवाडी मार्ग पर अचानक आए तेज़ बारिश और तूफ़ानी हवाओं के कारण सड़क किनारे लगे पेड़ गिर पड़े। इस घटना से मार्ग पूरी तरह जाम हो गया और घंटों तक यातायात ठप रहा। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही युवा सेना उपतालुका प्रमुख सचिन पिंपळे अपने साथियों युवासैनिक सागर पाटील, सुरेश पाटील और उपशाखाप्रमुख सर्वेश संखे के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने स्वयं नेतृत्व करते हुए पेड़ हटाने का काम शुरू किया और ट्रैफिक को सुचारू करने में अहम भूमिका निभाई।
ग्रामीणों ने कहा कि सचिन पिंपळे जैसे युवा नेता हर कठिन परिस्थिति में आगे बढ़कर मदद करते हैं और युवाओं को समाजसेवा की प्रेरणा देते हैं। इस मौके पर उनकी टीम की तत्परता से मार्ग कुछ ही समय में साफ कर दिया गया और लोगों ने राहत की सांस ली।
सरकार और प्रशासन ने नागरिकों को एक बार फिर आगाह किया है कि 30 सितम्बर तक भारी बारिश और तेज़ हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है। लोगों को निचले इलाकों में सतर्क रहने, समुद्र किनारे न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!