पालघर: सातपाटी दांडीपाड़ा तट पर रहस्यमयी कंटेनर मिला, पुलिस की तात्कालिक कार्रवाई।

पालघर: सातपाटी दांडीपाड़ा तट पर रहस्यमयी कंटेनर मिला, पुलिस की तात्कालिक कार्रवाई।

अखिलेश चौबे 
पालघर। जिले के सातपाटी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजे माहिम टेंभी गांव परिसर में सोमवार 24 सितंबर 2025 की सुबह करीब 9 बजे समुद्र किनारे एक बड़ा कंटेनर बहकर आ लगा। इस कंटेनर को सबसे पहले स्थानीय मछुआरों ने देखा और तुरंत सातपाटी पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही सातपाटी पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र का मुआयना किया। प्राथमिक जांच में पता चला कि कंटेनर के भीतर तेल (ऑयल) जैसा पदार्थ मौजूद है। इस आशंका के चलते कि कहीं रिसाव न हो और समुद्री जीवों को खतरा न उत्पन्न हो, पुलिस ने तत्काल संबंधित विभागों को सूचित किया।
कस्टम विभाग, कोस्ट गार्ड, महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड (एम.एम.बी.), वन विभाग सहित अन्य संबंधित एजेंसियों को घटनास्थल पर बुलाया गया। सभी के संयुक्त प्रयास से भरती-ओहोटी (ज्वार-भाटा) की स्थिति को देखते हुए क्रेन की मदद से कंटेनर को सुरक्षित तरीके से तट पर खींच लिया गया।
इस पूरी कार्रवाई की निगरानी पालघर के पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख कर रहे हैं। वहीं, सातपाटी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक उद्धव सुर्वे और उनकी टीम संबंधित विभागों के साथ मिलकर आगे की जांच और आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।


Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!