पालघर: अवैध तंबाकूजन्य पदार्थ की तस्करी का पर्दाफाश, ₹38.92 लाख का माल जब्त।

पालघर: अवैध तंबाकूजन्य पदार्थ की तस्करी का पर्दाफाश, ₹38.92 लाख का माल जब्त।

अखिलेश चौबे 
पालघर। पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के निर्देशानुसार जिले में अवैध धंधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मनोर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तंबाकूजन्य प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए करीब ₹38,92,000 रुपये मूल्य का मुद्देमाल जब्त किया है।
घटना 5 अक्टूबर 2025 की रात की है, जब मनोर पुलिस थाना का एक विशेष पथक मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहा था। इसी दौरान 6 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 5 बजे गुप्त सूचना मिली कि चिल्हार स्थित मेरिगोल्ड होटल के पास एक वाहन क्रमांक KA56-7260 में अवैध तंबाकूजन्य सामग्री ले जाई जा रही है।
मिली जानकारी के आधार पर पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा और संदिग्ध वाहन की तलाश शुरू की। कुछ ही समय बाद उक्त वाहन मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग के सर्विस रोड पर खड़ा मिला। पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अनिस रफिक शेख (निवासी छत्रपति संभाजीनगर) बताया। जब पुलिस ने वाहन में लदे माल के बारे में पूछा, तो चालक ने बताया कि उसमें पार्सल की बोरियां हैं, परंतु उसमें क्या है, इसकी जानकारी देने से उसने इंकार कर दिया।
शक के आधार पर जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित सुगंधित पान मसाला और अन्य तंबाकूजन्य उत्पाद मिले, जिनकी बाजार कीमत ₹13,92,000 बताई गई। वाहन सहित जब्त माल की कुल कीमत ₹38,92,000 रुपये आंकी गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 123, 223, 274, 275 तथा खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों और 2011 के नियमों — Regulation No. 2, 3, 4 of Food Safety & Standards (Prohibition and Restrictions on Sales) Regulation 2011 तथा Regulation No. 3.1.7 of Food Safety & Standards (Food Products Standards and Food Additives) Regulation 2011 — के तहत मामला दर्ज किया है।
अन्न सुरक्षा आयुक्त, महाराष्ट्र राज्य की अधिसूचना क्रमांक म.अ./अधिसूचना/411/2025/7, दिनांक 12 जुलाई 2025 के अनुसार यह प्रतिबंधित श्रेणी में आने वाला अपराध है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक रत्नदीप साळोखे कर रहे हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे और उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रभा राऊळ के मार्गदर्शन में की गई। इस अभियान में निरीक्षक रणवीर बयेस, सहायक निरीक्षक रत्नदीप साळोखे, पुलिस हवलदार प्रविण कामडी, चालक हवलदार राजेंद्र आतकरी, पुलिस नाईक प्रविण थोटगा और पुलिस सिपाही प्रितम वसेकर (सभी मनोर पुलिस थाना) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मनोर पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में चल रहे अवैध तंबाकू व्यापार पर बड़ी चोट पहुंची है और पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!