पालघर: बोईसर नवरंग गरबा महोत्सव 2025 का भव्य समापन, पत्रकारों और प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित।
पालघर: बोईसर नवरंग गरबा महोत्सव 2025 का भव्य समापन, पत्रकारों और प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित।
अखिलेश चौबे
पालघर। जिले के बोईसर नवरंग गरबा महोत्सव 2025 का समापन 2 अक्तूबर की रात गरिमामय और भव्य आयोजन के साथ हुआ। समापन अवसर पर स्थानीय पत्रकारों को विशेष रूप से आमंत्रित कर मंच पर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में जगत भारती हिंदी साप्ताहिक एवं जे बी न्यूज बोईसर के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार आशाद बन्ने शेख, दैनिक तरुण मित्र के पत्रकार ओमप्रकाश द्विवेदी, दैनिक पहला समाचार के पत्रकार अजीत सिंह तथा सतर्क इंडिया के संपादक अखिलेश चौबे शामिल थे। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सभी को सम्मानचिह्न प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।
समारोह के दौरान गरबा पंडाल श्रद्धालुओं और दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। अनुमान के अनुसार करीब सात से आठ हजार लोग इस क्षण के साक्षी बने और उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिया। मंच पर समिति की ओर से नीलम संखे, संजय पाटिल, चंद्रकांत जाधव, अतुल देसाई, अल्पेश मोरे, मुकेश पाटिल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह महोत्सव 22 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्तूबर तक चला। 11 दिनों तक बोईसर ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों से भी हजारों लोग गरबा खेलने और आनंद उठाने पहुंचे। खास बात यह रही कि इसमें हर धर्म और वर्ग के लोगों ने मिलकर भाग लिया और आपसी भाईचारे तथा सौहार्द का उदाहरण प्रस्तुत किया।
भारी वर्षा के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। गरबा पंडाल देर रात तक गूंजता रहा और सभी उम्र के लोगों ने पूरे जोश से इसमें भाग लिया। आयोजन समिति और पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी के कारण पूरे महोत्सव में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।
महोत्सव के समापन अवसर पर गरबा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समिति की ओर से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान ने प्रतिभागियों का मनोबल और भी बढ़ाया।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बोईसर नवरंग गरबा हर वर्ष सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनकर लोगों को जोड़ता है। इस बार भी परंपरा को पूरी भव्यता के साथ निभाया गया, और अगले वर्ष इसे और भी बड़े स्तर पर आयोजित करने का संकल्प लिया गया।
Comments
Post a Comment