पालघर: रोटरी क्लब आँफ बोईसर-तारापुर ने की डांडिया-गरबा का किया भव्य आयोजन।
पालघर: रोटरी क्लब आँफ बोईसर-तारापुर ने की डांडिया-गरबा का किया भव्य आयोजन।
अखिलेश चौबे
पालघर। रोटरी क्लब आँफ बोईसर-तारापुर द्वारा रोटेरियन मित्र परिवारों, सहयोगियों के लिए शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर 6ठें दिवस रंगारंग 'डांडिया-गरबा महोत्सव' का सफल आयोजन के दौरान शनिवार , 27 सितंबर 25 को औद्योगिक शहर बोईसर पं.चित्रालय के समीप बालाजी बैंक्वेट हॉल में बड़े ही आनंद में परियोजना प्रभारी
रोटेरियन संदीप ए.राऊत के कुशल नेत्रृत्व में गुनगुनाते,गरबा में डीजे पर भक्तिपूर्ण गीत संगीत पर थिरकते किया गया।
रोटरी क्लब आँफ बोईसर- तारापुर की प्रेसिडेंट राम नारायण गोयल,सेक्रेटरी रो.शैलेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में रो.जगदीश भूते,रो. राकेश मिश्रा,रो.अलका जैन, वैशाली शिंदे का प्रयास एवं योगदान ने 'नवरात्रि डांडिया-गरबा' को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
महोत्सव का शुभारंभ प्रेसिडेंट रो.राम नारायण गोयल व फर्स्ट लेडी सविता रा.गोयल द्वारा सभी के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु, सुख समृद्धि,ऐश्वर्य की अभिलाषा स्वरूप महाआरती में माॅ कात्यायनी की सामुहिक प्रार्थना से की गयी।
इस महोत्सव में रोटेरियन बेस्ट ऑफ़ ड्रेस,बेस्ट ऑफ कपल्स और बेस्ट ऑफ़ गरबा-डांडियां के कैटेगरी में अच्छें प्रर्दशन पर पुरस्कृत करते उपहार के साथ तैयार किये सेल्फी प्वाइंट्स पर पोज के अलावे कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न प्रकार के खानपान का स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाँल का रोटेरियन समेत ईष्ट मित्रों ने भरपूर सपरिवार आनंद लिया। साथ ही वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर प्रवीण वैश्य ने आए हुए सभी रोटेरियन का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया।
Comments
Post a Comment