पालघर: शिवसैनिकों का एकमुखी संकल्प: जिला परिषद और पंचायत समितियों पर लहराएगा शिवसेना का भगवा।
पालघर: शिवसैनिकों का एकमुखी संकल्प: जिला परिषद और पंचायत समितियों पर लहराएगा शिवसेना का भगवा।
अखिलेश चौबे
पालघर। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की तैयारी को लेकर शिवसेना ने पूरे जोश और रणनीति के साथ मैदान संभाल लिया है। आगामी महीनों में होने वाली स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं की चुनावी जंग में शिवसेना ने पालघर जिले की जिला परिषद और पंचायत समितियों पर भगवा फहराने का एकमुखी संकल्प किया है। इसके लिए विभिन्न विभागों में बैठकों का दौर तेज़ी से शुरू हो चुका है।
इसी क्रम में पालघर विधानसभा के गंजाड जिला परिषद गट में शिवसैनिकों का एक विशाल मेळावा आयोजित किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिवसैनिकों ने किसी भी परिस्थिति में शिवसेना के उम्मीदवारों को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि जिला परिषद पर शिवसेना का बहुमत लाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
इस अवसर पर जिल्हाप्रमुख कुंदन संखे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पालघर और डहाणू विधानसभाओं में जनता का विश्वास शिवसेना के साथ है। महाराष्ट्र के लोकाभिमुख नेता एकनाथजी शिंदे के नेतृत्व में किए गए कार्यों को और अधिक ताक़त के साथ जनता तक पहुँचाना ज़रूरी है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि संगठन पूरी तरह से कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहेगा और उनकी हर समस्या में संपूर्ण सहयोग करेगा।
पालघर विधानसभा के विधायक राजेंद्र गावित ने कहा कि प्रशासन के माध्यम से जनता की समस्याओं को हल करने के लिए वे हमेशा तत्पर हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जनता की समस्याओं को सामने लाएँ ताकि उनका त्वरित समाधान हो सके।
इसी क्रम में सहसंपर्क प्रमुख केदार काळे ने स्पष्ट कहा कि जिन्हें भी चुनाव लड़ना है वे अपने कागजात और तैयारियां पूरी रखें। वहीं, तालुकाप्रमुख संतोष देशमुख ने संगठन को और मज़बूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम के आयोजक गंजाड के सरपंच अभिजीत देसक ने क्षेत्रीय समस्याओं को सामने रखते हुए आश्वासन दिया कि गाँव-गाँव और पाड़ा-पाड़ा में पार्टी के आदेश के अनुसार लिए गए फैसलों का सम्मान किया जाएगा और शिवसेना उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के दौरान शिवसैनिकों की एकजुटता और जोश साफ झलक रहा था। जिल्हाप्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में पालघर जिले में बैठकों का जो सिलसिला जारी है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि चुनावी बिगुल बजने से पहले ही शिवसेना ने प्रचार अभियान की धूम मचा दी है और ग्रामीण इलाकों में चुनावी माहौल गर्म होने लगा है।
Comments
Post a Comment