पालघर: जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अनैतिक मानव व्यापार का पर्दाफाश, तीन पीड़ित महिलाएं मुक्त।
पालघर: जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अनैतिक मानव व्यापार का पर्दाफाश, तीन पीड़ित महिलाएं मुक्त।
पालघर। जिला पुलिस ने मानव तस्करी और अनैतिक गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पीड़ित महिलाओं को मुक्त कराया है। यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा (LCB), पालघर और अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंधक कक्ष की संयुक्त टीम ने की।
19 सितंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि बोईसर के सहारा होटल एन्क्लेव बिल्डिंग, नवापुर नाका, तालुका बोईसर, जिला पालघर में देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटिल के मार्गदर्शन में टीम ने जाल बिछाया और होटल में छापा मारा।
कार्रवाई के दौरान पता चला कि होटल मैनेजर विनय जयकिशन धुपर (39 वर्ष, निवासी परनाली, जिला पालघर, मूल निवासी पटियाला, पंजाब) तीन महिलाओं को देह व्यापार में धकेलकर उनसे कमाई कर रहा था।
धुपर महिलाओं को ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराता और उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर वेश्यावृत्ति से होने वाली कमाई पर निर्भर रहता था।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ बोईसर थाने में अपराध क्रमांक 415/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता अधिनियम 2023 की धारा 144(2) तथा अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4 और 5 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, मुक्त कराई गई तीनों पीड़ित महिलाओं को चिल्ड्रन होम फॉर गर्ल्स रेस्क्यू फाउंडेशन, बोईसर में दाखिल कराया गया है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख और अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे के मार्गदर्शन में की गई।
ऑपरेशन में पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल व्हटकर, उपनिरीक्षक गोरखनाथ राठौड़, कृष्णा ठाकरे सहित अन्य कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
आगे की जांच
मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल व्हटकर कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध धंधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment