पालघर। डहानू बीच पर स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विशेष पहल।

पालघर। डहानू बीच पर स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विशेष पहल।

अखिलेश चौबे 
पालघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को डहानू समुद्र तट पर भव्य स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान में स्थानीय नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिले के सांसद हेमंत विष्णु सावरा, भाजपा जिला अध्यक्ष भरत राजपूत, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनके साथ ही सीनियर सिटिज़न्स ग्रुप, भाजपा महिला आघाड़ी, भाजपा युवा मोर्चा तथा अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित होकर इस जनपहल का हिस्सा बने।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने समुद्र तट की सफाई करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि समाज की समग्र प्रगति का आधार है। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं।

भरत राजपूत ने बताया कि इस अभियान से समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैली है। यह पहल प्रधानमंत्री की संकल्पना "स्वच्छ भारत अभियान" को और मजबूत करने वाली साबित होगी।
डहानू बीच पर हुआ यह कार्यक्रम केवल सफाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह सामूहिक जिम्मेदारी और जनभागीदारी का उदाहरण भी बना। स्थानीय लोगों ने इस तरह के अभियानों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!