पालघर: बोईसर में नवरात्रि की धूम, नवरंग उत्सव 2025 बनेगा जिले का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव।
पालघर: बोईसर में नवरात्रि की धूम, नवरंग उत्सव 2025 बनेगा जिले का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव।
अखिलेश चौबे
पालघर। शारदीय नवरात्रोत्सव के अवसर पर जिले के औद्योगिक नगर बोईसर में इस वर्ष भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बोईसर पश्चिम के चित्रालय रोड स्थित सर्कस ग्राउंड पर इनडोर गरबा के रूप में आयोजित होने वाला 'बोईसर नवरंग उत्सव 2025' जिले का सबसे बड़ा नवरात्रि फेस्टिवल माना जा रहा है।
इस आयोजन की तैयारियों को लेकर बुधवार, 17 सितंबर की शाम चित्रालय के न्यू सरोवर होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में आयोजकों की टीम ने महोत्सव की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और कार्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारियां साझा कीं।
आयोजकों ने बताया कि दर्शकों और प्रतिभागियों के लिए लाइव आर्केस्ट्रा, पैसा वसूल इंडोर गरबा, वुडन प्लेटफॉर्म, स्टेडियम सिटिंग, फूड ज़ोन, डेली प्राइजेस जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। लगभग 500 युवक-युवतियों के एक साथ गरबे में शामिल होने की विशेष तैयारी की गई है, ताकि पारंपरिक उत्सव का आनंद आधुनिक सुविधाओं के साथ लिया जा सके।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में आयोजन समिति ने बताया कि सुरक्षा और सुव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। संभावित आपात स्थितियों और दुर्घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त इंतज़ाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल प्रसाधन गृह, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, तथा पार्किंग की फुलप्रूफ योजना भी तैयार की गई है।
इस अवसर पर आयोजन समिति से जुड़े विभिन्न दलों के प्रमुख सदस्य — प्रभाकर राऊल, अशोक वड़े, संजय ज. पाटील, नीलम संखे, चंद्रकांत जाधव और समीर मोरे उपस्थित रहे।
'बोईसर नवरंग उत्सव 2025' को लेकर स्थानीय नागरिकों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक समन्वय का भी केंद्र बनेगा।
Comments
Post a Comment